BareillyCrimeLatestUttar Pradesh
Trending

छिनैती के मुल्जिमों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

बरेली : थाना इज्जत नगर पुलिस ने मोबाइल फोन और महिलाओं के कुंडल छिनैती की घटना में वांछित चल रहे दो लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है इस दौरान के लुटेरा घायल हो गया है। गिरफ्तार मुलजिमों के पास से तमंचा ,कारतूस ,चाकू ,मोटरसाइकिल और 1000 रुपए बरामद हुए है। गिरफ्तार लुटेरों पर अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

1726745395720 scaled
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार छिनैती के दोनों आरोपी

थाना इज्जतनगर पुलिस ने मोबाइल लूट और महिलाओं के कुंडल छीन लेने के मुकदमों में वांछित चल रहे इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर निवासी शिवम उर्फ गोलू पुत्र राजेंद्र प्रसाद को सुरागकशी के माध्यम से इज्जतनगर क्षेत्र के रोड नंबर 8 रेलवे कॉलोनी के निकट रोकने का प्रयास किया शिवम उर्फ गोलू के साथ इन्हीं मुकदमों में वांछित शिवम का सहआरोपी युसूफ मंसूरी पुत्र सालार बख्श निवासी वार्ड नंबर 8 नई बस्ती कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी भी था।

खबर मे क्या क्या

रेडिएशन से फैल रहीं बीमारियां,क्षेत्रवासियों द्वारा मोबाइल टॉवर हटाने की मांग

रोकने को कहने पर दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में शिवम उर्फ गोलू के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने शिवम उर्फ गोलू और उसके साथी युसूफ मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, एक चाकू ,एक मोटरसाइकिल और 1000 रुपए नगद बरामद हुए है। गिरफ्तार आरोपी शिवम उर्फ गोलू पर 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज है ,जबकि उसके साथी युसूफ मंसूरी पर 8 मुकदमे दर्ज है। घायल लुटेरे शिवम उर्फ गोलू को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!