सीबीगंज पुलिस की तत्परता से गुमशुदा युवक सकुशल बरामद, परिजनों में लौटी मुस्कान

बरेली। थाना सीबीगंज पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए गुमशुदा युवक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से न सिर्फ एक परिवार की चिंता दूर हुई, बल्कि आमजन में कानून व्यवस्था के प्रति भरोसा भी मजबूत हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरनिया क्षेत्र निवासी दीपक मौर्य (20 वर्ष) बीते 23 दिसंबर को बिना किसी को बताए घर से चला गया था। युवक के अचानक लापता हो जाने से परिजन बेहद परेशान थे और लगातार उसकी तलाश में जुटे रहे। जब दीपक का कोई सुराग नहीं मिला तो उसके पिता मुकेश पुत्र नेतराम मौर्य ने 24 दिसंबर को थाना सीबीगंज में गुमशुदगी दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लिया और युवक की तलाश शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे गुमशुदा एवं अपहृत व्यक्तियों की बरामदगी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निर्देशन में थाना सीबीगंज पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय जानकारी और लगातार प्रयासों के आधार पर युवक की खोजबीन तेज की। कई संभावित स्थानों पर दबिश दी गई और लगातार निगरानी रखी गई।
पुलिस टीम की मेहनत रंग लाई और 11 जनवरी को दीपक मौर्य को सकुशल बरामद कर लिया गया। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद युवक को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। बेटे को सुरक्षित देख परिजनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, उप निरीक्षक सोमपाल सिंह, कांस्टेबल अन्तरिक्ष चौधरी एवं कांस्टेबल इमरान की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी को लेकर पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।



