थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 3 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
बरेली । साइबर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 1 कार, तीन आधार कार्ड,एक पैन कार्ड,4 अदद बैंक आफ बदौडा के मिनी स्टेटमेट की पर्ची, दो बैंक पासबुक , 3 चैकबुक,5 मेट्रो कार्ड,11 ATM कार्ड,4 ATM के गोपनीय पिनकोड,1लैपटोप ,2 नेट शटर मय चिप 6 की पैड मोबाइल, 2 मोबाइल एन्ड्राइड , 18, 000 रूपये की नकदी बरामद हुई है।
थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को रात 11:10 पर एएएनए कट हाईवे पुलिस चैक पोस्ट के पास से 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। पूंछतांछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम मोईन खान पुत्र आमीन खान,साजिद खा पुत्र शाकिर खा और मोहम्मद राशिद खा पुत्र इसराईल खा निवासी धंतिया थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वो नाइजीरियन ठगों के लिए काम करते हैं और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में लोगों के खाते खुलवा कर उन अकाउंट में पैसे भेजते हैं और उनको निकाल कर नाइजीरियन ठगों और गिरफ्तार ठगों के बीच बंटवारा होता है। थोड़ी सी रकम जिसका खाता होता है उसे भी दी जाती है।
आरोपियों के 3 साथी भूरा उर्फ अफसर अली पुत्र महबूब शाह,जाबिर पुत्र छोटे खाँ और राशिद खा पुत्र शाकिर खां फरार हैं , जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। नाइजीरियनो का भी सर्विलांस के जरिए पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी निकल कर सामने आया है।
फतेहगंज पश्चिमी इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार और उनकी टीम द्वारा तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से एटीएम कार्ड, पासबुक ,चेक बुक, और नगदी अन्य चीजें बरामद हुई है। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है ,फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
राजकुमार अग्रवाल ,एसपी देहात