सिटी बसों का टेंपो यूनियन ने किया विरोध, कहा बसे लगाती है जाम
दरअसल कम किराए में लोगों को एयर कंडीशन सिटी बसों द्वारा सफर करने को मिल रहा है , जिससे ऑटो चालकों को सवारियां मिलना मुश्किल हो गया है। ऑटो चालकों ने जाम को निशाना बनाते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और अपनी असल समस्या को छुपाया है।
बरेली । बरेली नगर निगम द्वारा संचालित बसों का टेंपो यूनियन ने विरोध किया, टेंपो यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिटी बस एक ही शहर में जाम लगाती हैं।
नगर निगम द्वारा सिटी बसों का जो रूट बनाया गया उसके विरोध मे ऑटो रिक्शा टैम्पू चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णपाल के नेतृत्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया।
कृष्णपाल ने बताया कि बरेली जंक्शन पर सिटी बसों का जो रूट बनाया गया है, उसके तहत सिटी बस के चालक परिचालक जंक्शन मंदिर के पास बसों को लगाते हैं जिससे रास्ता बंद हो जाता है। मंदिर के पास जाम की स्थिति बनी रहती है। क्योंकि ट्रेन आने के समय बस चालक पूरी सड़क को ही ब्लाक करके खड़े हो जाते हैं।
आने जाने वाली 2 से 3 बसें भी लग जाती हैं जिससे ऑटो चालक बस के पीछे जाम में फंस जाते हैं। और सिटी बस परिचालक सवारियाँ भरते रहते हैं. यात्री, एंबुलेस व ट्रेन में जाने वाले लोग जाम में फंसे रहते हैं।
बसों को वन वे कर दिया जाये यानि सिटी बसें चौकी चौराहा कचहरी होते हुए बरेली जंक्शन आयें व वापसी में बरेली जंक्शन से कैन्ट होते हुए चौकी चौराहे को जायें जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।
दरअसल ज्ञापन के दूसरी ओर देखा जाए तो सिटी बसें कम किराए में सवारियों को लेकर जाती है। ऐसे में ऑटो को सवारियां मिलना मुश्किल हो रहा है जिसको लेकर ऑटो चालक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा यह ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन देने बालो में वीरेंद्र मौर्य , ओमप्रकाश , महिपाल , सतेन्द्र पाल , प्रमोद कुमार पाल , इम्तियाज नवी , राजेंद्र प्रसाद शर्मा , द्वारिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।