लाखों के जेवरात चोरी थाना इज्जत नगर को दी तहरीर
बरेली । थाना इज्जत नगर क्षेत्र पीरबहोड़ा के रहने वाले व्यक्ति के घर से लाखों के जेवरात चोरी हो गए। आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने इस मामले में थाना इज्जत नगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीरबहोड़ा के रहने वाले राजा पुत्र नन्हे ने अपने घर से सोने चांदी के लाखों के जेवरात चोरी होने की सूचना थाना इज्जत नगर पुलिस को दी है। राजा पीरबहोड़ा में ही खाने का होटल चलाता है।
राजा ने दी गई तहरीर में बताया कि 10 फरवरी को वो और उसका भाई अपने खाने के होटल पर चले गए थे। परिवार में दोनों भाइयों की पत्नियां शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गई हुई थी। बताया कि उनकी गैरमौजूदगी में उनके घर से सोने चांदी के लाखों के गहने चोरी हो गए।
राजा का कहना है कि उसके पड़ोस में उसकी चचेरी बहन शिफा रहती है। शिफा ने बताया कि पड़ोस का रहने वाला उमर रजा पुत्र कुतुबुद्दीन छत पर खड़े होकर बार-बार चोरों की तरह झांक रहा था। जब गौर से देखा तो दीवार के पीछे छुप गया।
राजा का आरोप है कि उसके घर में उमर रजा ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है और उसके लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया है। राजा ने इस बाबत थाना इज्जत नगर में उमर राजा के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।