AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

टैंकर ने कार में मारी टक्कर ,4 घायल , 1 की मौत

बरेली : दवा लेकर घर जाते समय रास्ते में टैंकर ने कार में टक्कर मार दी, जिसमें 5 लोग घायल हो गए । घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां इलाज के दौरान 1 महिला की मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिला रामपुर के क्षेत्र बिलासपुर की रहने बाले जफर की पत्नी सिफत काजल के रीड की हड्डी में प्रॉब्लम थी,जिसे बरेली एक निजी असपताल से प्लास्टर चढ़वा कर बरेली से कार के द्वारा घर जा रहे थे। साथ में सिफत काजल उनकी बहन खातून , जैनब और 3 वर्षीय पुत्र फैजल था। जफर कार को चला रहे थे , रास्ते में थाना देवरनिया क्षेत्र में टैंकर ने कार में टक्कर मार दी ,जिसमें सिफ़त काजल , खातून , जैनब और जफर तथा जफर का पुत्र फैजल पांचों लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान सिफ़त काजल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतिका सिफत काजल के  शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!