श्री गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल में गूंजे ठहाके, ‘अंतरसदनीय गीगल रिओट एवं लाफ्टर चैलेंज’ में बच्चों ने दिखाया हुनर

बरेली। श्री गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल, डोहरा रोड परिसर में गुरुवार को हँसी, उमंग और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला, जब विद्यालय प्रांगण में ‘अंतरसदनीय गीगल रिओट एवं लाफ्टर चैलेंज’ का भव्य आयोजन किया गया। इस खास प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी हास्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को ठहाकों से सराबोर कर दिया। पूरे आयोजन का माहौल उल्लासपूर्ण रहा और स्कूल परिसर देर तक तालियों और मुस्कानों से गूंजता रहा।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के भीतर छिपी रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उनके आत्मविश्वास को मजबूत करना था। नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों तक ने पूरे आत्मविश्वास और उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। विद्यार्थियों ने चुटकुलों, मजेदार संवादों, मिमिक्री और हास्य व्यंग्य के माध्यम से रोजमर्रा की जिंदगी, पढ़ाई के दबाव और सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे विषयों को हास्य के रंग में ढालकर प्रस्तुत किया। उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और हाजिरजवाबी ने दर्शकों और निर्णायकों को खूब प्रभावित किया।
प्रतियोगिता के परिणामों में ग्रुप ए में एमरल्ड सदन के आरुष और वर्णिका अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सफायर सदन की अंबिका प्रियदर्शी और भूमि को द्वितीय, रूबी सदन के अथर्व सिंह और आदित्य विक्रम सिंह को तृतीय स्थान मिला। टोपाज़ सदन की अंशिका और अल्विका ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। ग्रुप बी में एमरल्ड सदन की अल्विका प्रथम, टोपाज़ सदन के ऋषित शर्मा द्वितीय, रूबी सदन के विक्रांत शर्मा तृतीय एवं सफायर सदन के ऋतिश अग्रवाल चतुर्थ स्थान पर रहे। ग्रुप सी में एमरल्ड सदन के आरव पटेल ने प्रथम, टोपाज़ सदन के वियान जौहरी ने द्वितीय, रूबी सदन के कुशाग्र सिंह ने तृतीय और सफायर सदन के वैदिक ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप डी व ई में सफायर सदन ने प्रथम, रूबी ने द्वितीय, एमरल्ड ने तृतीय और टोपाज़ सदन ने चतुर्थ स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के युवा निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि आज के तनावपूर्ण दौर में हँसना और खुश रहना मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है, और ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रतियोगिता में रितु मदान और रजत भट्टाचार्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई। समन्वयक के रूप में दलजीत, नेहा शर्मा, अदिति शर्मा, रितु मदान और रमन अरोरा मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम का आकर्षक संचालन कक्षा 11 की छात्रा रिद्धि और रियांशी ने किया।



