सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली। थाना क्योलडिया क्षेत्र के गांव मैथी नवदिया निवासी 24 वर्षीय युवक आदर्श की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों के अनुसार आदर्श पुत्र सोमपाल कस्बा नवाबगंज किसी काम से गया था। काम निपटाकर जब वह वापस घर लौट रहा था, तभी रास्ते में जरेली गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि आदर्श अपने परिवार में दो भाइयों में सबसे छोटा था और मां जयदेवी का लाड़ला था। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां बेसुध हो गईं, वहीं पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। ग्रामीण भी परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द आरोपी वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।



