CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

खुद को मारने की धमकी देकर सिपाही ने कनपटी पर रखा तमंचा

Bareilly : सुभाषनगर थाने में तैनात सिपाही ने थाने के अंदर अपनी कनपटी पर तमंचा लगाकर गोली मारने का प्रयास किया। मौजूद कर्मियों ने दौड़कर किसी तरह छीनाझपटी कर तमंचा छीना और सिपाही को दबोच लिया। सिपाही शराब के नशे में था। मामले की जानकारी एसएसपी को हुई ताे उन्होंने सिपाही को निलंबित कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के निर्देश दिए। जिसके बाद सिपाही को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

सिपाही ताराचंद

देखते ही पुलिसकर्मियों के उड़े होश

सुभाषनगर थाने में दोपहर में मुंशी राजेंद्र सिंह और कम्प्यूटर ऑपरेटर वीरपाल सिंह के साथ काम कर रहे थे। उसी दौरान थाने में तैनात सिपाही ताराचंद्र नशे में तमंचा लहराते हुए थाने के अंदर कार्यालय के सामने पहुंचा। तमंचा लहराते हुए शोर किया। जिसके बाद मुंशी और ऑपरेटर बाहर निकले तो उनके होश उड़ गए। सिपाही अपनी कनपटी पर तमंचा रख कर खुद को मार लेने की धमकी दे रहा था। वो सिपाही को समझाते हुए आगे बढ़े तो सिपाही उन्हें धमकी देने लगा। किसी तरह मुंशी और ऑपरेटर ने सिपाही को बातों में उलझाया और उसके करीब पहुंचकर झपट्टा मारकर तमंचा छीन लिया और सिपाही को दबोच लिया।

 

सिपाही को किया सस्पेंड, मुकदमा लिख कर जेल भेजने को कहा

मामले की जानकारी इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस कर्मियों को हुई तो थाने में भीड़ जुट गई। इसके बाद घटना की जानकारी एसएसपी को दी गई तो उन्होंने तत्काल सिपाही को सस्पेंड कर उसकी गिरफ्तारी और मुकदमे के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

सिपाही शराब पीने का आदी है

मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि सिपाही ताराचंद्र शराब पीने का आदी है। आए दिन शराब पीकर हंगामा करना और ड्यूटी से गायब हो जाना आम बात थी। उसकी लापरवाही के चलते पुलिसकर्मी भी परेशान थे। थाने में आज तमंचा लेकर बवाल काटा। अगर ड्यूटी पर तैनात पुलिकर्मी सक्रिय न होते तो वह थाने के अंदर बड़ी वारदात कर देता।

मामले की जानकारी देते एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

सिपाही ताराचंद सुभाषनगर थाने में तैनात हैं आज शराब के नशे में अवैध अस्लाह लेकर थाने में एसए थे और हंगामा किया।सिपाही पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और मेडिकल शराब की पुष्टि हुई है ।सिपाही को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

रोहित सिंह सजवाण,एसएसपी बरेली।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker