CrimeBareillyLatestUttar Pradesh
बरेली में युवक पर चाकूओं से हमला

बरेली –थाना प्रेम नगर क्षेत्र के धर्मकांटे के पास घर लौट रहे एक युवक को कुछ बाईक सवारों ने चाकूओं से हमला कर दिया। घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से परिजनों ने हालात गंभीर होने के उसे निजी अस्पताल ले ।
जानकारी के मुताबिक थाना किला के नक्श बन्दियाँन के रहनेवाले 28 वर्षीय फैसल पुत्र नसीम उल्लाह जो कि पेशे से एडवोकेट है,वह किसी काम से लौट कर घर जा रहे थे कि धर्मकांटे से प्रेमनगर थाना रोड पर कुछ बाइक सवारों ने चाकू से हमला कर दिया।
खबर मे क्या क्या
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया घायल के गर्दन पेट एवं कमर पर तीन जगह चाकू लगे हैं। हालत सीरियस होने की वजह से घायल के भाई जब्बाद उसको निजी अस्पताल ले गए।