उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठर का किया औचक निरीक्षण
किया वृक्षारोपण और जाना मिड डे मील का हाल
बरेली – उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर का आज खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम ने औचक निरीक्षण किया । सर्वप्रथम शत-प्रतिशत उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं सभी अध्यापकों द्वारा विभागीय एवं शिक्षण कार्य में संलग्न होने पर प्रोत्साहन प्रदान किया। सुबह 7:40 पर अध्यापकों की उपस्थिति का फोटो मांगा गया उसके उपरांत 9:15 बजे विद्यालय में अकस्मात निरीक्षण करने के उद्देश्य से पहुंच गए। पहले सभी विद्यालय के दस्तावेजों का निरीक्षण किया फिर मिड डे मील के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
रसोइयों को चेतावनी दी कि समय से खाना बनाया जाए एवं बन रहे मिड डे मील की गुणवत्ता को भी परखें। मिड डे मील मैंन्यू के हिसाब से बनता हुआ पाया गया। विद्यालय का भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया गया जिसमें बहुत सारी सामग्री निष्क्रिय पड़ी हुई थी कहा कि उसको तत्काल विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से नीलाम करने की कार्रवाई की जाए तथा उक्त धनराशि को विद्यालय के विकास में प्रयोग किया जाए । विद्यालय की व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया गया । उसके उपरांत विद्यालय में वृक्षारोपण भी खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में हुआ । अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार का जन्मदिन भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया एवम मिठाई वितरण भी हुआ ।
इस अवसर पर रमेश सागर , दीपा गुप्ता , रेनू गंगवार , गीता यादव , रुखसाना बेगम , चरन सिंह , गौरव गंगवार , सुधांशु कुमार , आकांक्षा रावत , अनिल शर्मा , मीनू रस्तोगी , रिम्पल सिंह , रुचि दिवाकर , मोहन सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहें