PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

सपा की कैंट प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन के समर्थन में कार्यक्रम

बरेली- सिविल लाइन क्षेत्र में यूथ ब्रिगेड की ओर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मेयर आईएस तोमर की अध्यक्षता में रुपाली कपूर एवं उनके भाइयों के आवास पर पूर्व मेयर एवं सपा से कैंट की प्रत्याशी श्रीमती सुप्रिया ऐरन के समर्थन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ शहर के उद्यमी , चिकित्सक व बुद्धजीवी वर्ग के लोगों ने इस चुनाव में ऐरन दम्पति को अपना खुला समर्थन देने का ऐलान किया ।

भाजपा देश को साजिश के तहत देख रही है

वरिष्ठ सपा नेता प्रवीण सिंह ऐरन

कार्यक्रम बोलते हुए सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है चाहें युवा वर्ग हो या व्यापारी वर्ग हो सभी त्रस्त है यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों का ध्यान रखती है और भाजपा देश को साजिश के तहत बेच रही है । लगातार देश की सम्पति को निजीकरण के नाम पर पूंजीपतियों को बेच जा रही है ।

विकास के नाम पर दिया है धोखा महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी से लोग हैं परेशान।

बरेली कैंट से सपा की प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन

सुप्रिया ऐरन ने सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को विकास के नाम पर धोखा दिया और मंहगाई भ्रष्टाचार , बेरोजगारी से हर आदमी परेशान हैं और इस सरकार से छुटकारा चाहती है । प्रदेश में इस समय समाजवादी पार्टी के पक्ष में चुनावी वातावरण है और जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहती है।

राजनीति में पढ़े लिखे सांप छवि के लोग आए तभी देश की दशा और दिशा बदलेगी

वरिष्ठ सपा नेता डॉ. आईएस तोमर

कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर आई एस तोमर ने कहा कि अब समय आ गया है कि राजनीति में पढ़े लिखे और साफ़ छवि के लोग आयें तभी देश की दशा और दिशा बदलेगी । कार्यक्रम में श्री कुंवर राकेश ने कहा है कि ऐरन दम्पति साफ़ छवि के व्यक्ति है और उनके पुराने कार्यकाल को देखा जाये तो उनसे बेहतर प्रत्याशी कोई नहीं है इसलिए हमारा वोट और सपोर्ट उनके साथ है ।

वंही उद्यमी अनिल कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आम व्यापारी बेहद परेशान है , इस सरकार में व्यापार बचाना मुश्किल हो गया है ।

कार्यक्रम की आयोजक रुपाली कपूर ने कहा कि सुप्रिया ऐरन महिला शक्ति की पहचान है और उनके जैसा प्रत्याशी अगर मैदान में है तो महिलाओं का वोट तो कही और जा ही नहीं सकता है ।

इस अवसर पर राजीव जैन , प्रशान्त जैन श्रेय जैन , करन जैन , डॉ शांता जी , विपिन भाटिया , पीयूष जैन , बसंत सिंह चौहान , डॉ विजय यादव , मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव गुप्ता ने किया । इसके साथ ही श्रीमती ऐरन ने अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कैंट छावनी क्षेत्र के तोपखाना , बीआई बाजार , सदर बाजार , मिलिट्री हॉस्पिटल , गोल बाजार , धोबी मोहल्ला , यादव मोहल्ला , धोपेशवर नाथ मंदिर क्षेत्र समेत कई इलाकों में में जनसंपर्क अभियान किया , वंही वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने भी कैंट सीट की प्रत्याशी पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन के पक्ष में कुंवर पुर , वाल्मीकि चौराहा , जसौली क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क किया । इस अवसर पर लोगों ने श्री ऐरन का फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।

जनसम्पर्क के दौरान नरेंद्र मिश्र एडवोकेट , आर बी सिंह प्रजापति , कामरान , सोहनलाल बाल्मिक , नरसिंह यादव , शादाब बेग , अयूब बेग , समेत तमाम लोगों मौजूद रहे ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker