BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

सुनीता गंगवार को मिली जान से मारने की धमकी

बरेली । समाज सेविका सुनीता गंगवार को जान से मार देने की धमकी मिली है जिसके चलते उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सारी घटना से अवगत कराया है और अपनी और पीड़ित की सुरक्षा को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।

तहसील नवाबगंज के ग्राम मुड़िया तेली में अपने निजी मकान के आगे निजी जगह पर छज्जा निकालने के विवाद को लेकर जिस दबंग ने छज्जा पुलिस से सांठगांठ करके व वहां के जनप्रतिनिधि के सहयोग से नहीं निकलने दिया उस संबंध में दबंग द्वारा पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्षा एडवोकेट सुनीता गंगवार को धमकी दी गई कि अगर छज्जा निकलवाया या जिसने भी मदद की उसको गोली से उड़ा दिया जाएगा। इस दबंगई को लेकर सुनीता गंगवार ने नवाबगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पूरी घटना से अवगत कराया।

खबर मे क्या क्या

पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय शिकायत करने पहुंचीं सुनीता गंगवार

दबंग ने एक रिश्तेदार के माध्यम से भी यह बात कहलवाई कि मैडम से कह दो मेरे रास्ते में ना आएं , इसके अलावा गोली चलाने की बात भी उसने सार्वजनिक रूप से ग्राम वासियों के सामने कहीं जो कि ग्राम वासियों ने उसकी सूचना संस्था की अध्यक्षा को दी ।

अध्यक्षा ने कहा अगर मेरे साथ कोई अप्रिय घटना होती है या पीड़िता धर्मवती व उसके पति फूलचंद के साथ भी कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए दबंग लालाराम व उसके पुत्र जिम्मेदार होंगे। इस तरह से पूरे गांव में दबंग ने आतंक का माहौल बना रखा है , जिसको लेकर ग्राम मुड़िया तेली में अफरा-तफरी फैली हुई है और ग्राम मुड़िया तेली में दबंग द्वारा अवैध कब्जे और मारपीट की घटनाएं आए दिन हो रही है, जिसमें उसको जनप्रतिनिधियों की ओर से भरपूर सहयोग मिला हुआ है।आखिर बीजेपी सरकार आम आदमी को जीने क्यों नहीं देना चाहती है, यह कहना है सामाजिक संस्था पैनी नज़र की अध्यक्षा सुनीता गंगवार का।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker