AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

भिटौरा रेलवे फाटक पर गन्ना लदी ट्राली पलटी, लगा लंबा जाम 

रिपोर्ट : मुदित प्रताप सिंह

बरेली / फतेहगंज पश्चिमी : भिटौरा रेलवे फाटक पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिससे फाटक के दोनों ओर यातायात बाधित होने से लम्बा जाम लग गया। देर रात तक जाम नहीं खुल सका। जानकारी के अनुसार गन्ना क्रय केंद्र कनूनगला से एक ट्रैक्टर ट्राली गन्ना लाद कर मीरगंज स्थित डीबीओएल शुगर मिल जा रही थी। रात करीब 8 बजे भिटौरा रेलवे स्टेशन फाटक पार करते ही बंपर में ट्राली का गन्ना फस गया। जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे लम्बा जाम लग गया।

गनीमत रही की ट्रैक्टर ट्राली फाटक के बीच रेलवे ट्रैक पर नहीं पलटी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। और रेलवे यातायात भी बाधित की हो जाता। ट्रैक्टर ट्राली पलटने के बाद बाइक और चार पहिया वाहन नहीं निकलने से दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। सूचना पर गन्ना क्रय केंद्र कर्मी और फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई उन्होंने रोड़ पर पलटी ट्रैक्टर ट्राली हटवा कर साइड में खड़ा करवाकर यातायात शुरू कराया।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!