मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों को किया गया पुरस्कृत
बरेली – मिशन शिक्षण संवाद परिवार सभी शिक्षकों की स्वैच्छिक स्वयंसेवी वैचारिक पहल है, जो स्व-अनुशासित, बिना किसी पद, पॉवर, प्रतिष्ठा एवं आपसी भेदभाव के एक-दूसरे के सहयोग और सम्मान के साथ, परिवार के रूप में शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान एवं मानवता के कल्याण के लिए प्रेम, प्रोत्साहन, विश्वास एवं सकारात्मक विचारों की शक्ति के साथ सतत कार्य करते हुए शिक्षा एवं संस्कार के आधार को मेहनत एवं ईमानदारी से मजबूती प्रदान करना है। जिससे सभी शिक्षक सामाजिक सभ्यता को वर्तमान परिस्थितियों के अनुकूल सम्पादित कर एवं अपने कर्तव्य एवं दायित्वों को पूरा करते हुए, मानवता को स्वस्थ, सुरक्षित, सुखी, समृद्ध एवं सम्मानित बनाने का लक्ष्य प्राप्त करते हैं।l
इसी क्रम में आज मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में संविलियन विद्यालय जोगीठेर से दो छात्रों को पुरस्कृत किया गया बाल रत्न पुरस्कार से कक्षा आठ के दो छात्र तौफीक तथा अरबाज को सम्मानित किया गया है उक्त प्रमाण पत्र आज विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार तथा कक्षा 8 की कक्षा अध्यापक दीपा गुप्ता द्वारा प्रदान किए गए ज्ञात हो कि उक्त परीक्षा 25 जून को ऑनलाइन कराई गई थी जो उत्तर प्रदेश तथा उत्तरांचल में एक साथ हुई इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के शिक्षक रमेश सागर गीता यादव रेनू गंगवार नीलम सक्सेना मीनू रस्तोगी कृष्णा स्वाति मोहन सिंह आकांशा रावत सुधांशु कुमार गौरव गंगवार चरन सिंह रिम्पल सिंह रुचि दिवाकर बेबी तबस्सुम अनिल कुमार शर्मा के साथ मिशन शिक्षण संवाद परिवार का कार्य देख रहे रूपेंद्र राठौर एवं खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम ने भी बधाई दी