आवारा सांड व गाये फसल कर रहे खराब , किसानों ने डीएम से की शिकायत
बरेली : ग्राम पंचायत तराखास तहसील फरीदपुर के किसानों ने आवारा जानवरों द्वारा फसल खराब करने से परेशान होकर जिलाधिकारी से शिकायत की और आवारा जानवरों को पकड़कर गौशाला में भिजवाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।
किसान श्रवण कुमार ने बताया कि वो आवारा सांड व गायों द्वारा रवी की फसलों को चरने व नष्ट करने से अत्यधिक दुखी हैं। यही हाल रहा तो हम लोग भूखे मरने की स्थिति में आ जायेंगे। परिवार बच्चो का खर्च व, शिक्षा आदि की व्यवस्था चौपट होने की स्थिति बन रही है । हमारी ग्राम सभा में लगभग 200 गाय व सांड है जो खेत में घुस जाते है और खेत की फसल ही चौपट कर देते हैं। इस स्थिति में वो फूटपाथ जैसी स्थिति में आ चुके है । सभी ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन से यह मांग करते हुए कहा कि शीघ्र ही इन सांड व गायों को पकड़वाने व गौशाला में भिजवाने की व्यवस्था की जावे। अन्यथा किसानों की भूंखों मरने की स्थिति पैदा हो जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी। कई कृषक तो इस भयंकर ठण्ड में रातो रात खेतो पर आवारा गायों से फसल की रखवाली के कारण बीमार पड़ गये है । जिन्हें दवा कराना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में कृषको के सामने भूखा मरने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं बचा है।
शिकायत करने बालो में सत्यपाल सिंह अजय सिंह , ओमेंद्र सिंह , अजय वीर सिंह चंद्रपाल आदि मौजूद रहे।