BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

बहेड़ी जाम गांव पहुंचकर ग़मगीन घरवालों से मिले हज़रत अदनान मियां

बरेली : नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के नायब सदर हज़रत मौलाना अदनान रज़ा साहब आज आरएसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बहेड़ी के जाम गांव पहुंचे। उन्होंने भोजीपुरा हादसे में इंतक़ाल कर गए 8 लोगों के लिए मग़फ़िरत की दुआ फ़रमाई और ग़मगीन घरवालों से मुलाक़ात की।हज़रत अदनान मियाँ ने कहा कि इस दुख की घड़ी में आरएसी हर तरह की मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की ज़रूरत हो, घरवाले और गाँव वाले उनसे किसी भी वक़्त बात कर सकते हैं।

जाम गांव पहुंचे आरएसी के नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा

इस मौके हाफिज इमरान रज़ा बरकाती मौलाना कमरुज्जमा, मौलाना सय्यद सफदर अली, अब्दुल हलीम ,अब्दुल लतीफ कुरैशी, ताज खान ,हनीफ अजहरी, मोहम्मद जुनैद,आसिफ़ रज़ा, फुरकान रज़ा, उवैस खान ,जिया उर रहमान ,मोहम्मद रजा ,जाबिर खान ,नन्ने खान, अब्दुल कादिर ,मोहम्मद शाकिर, सलीम रज़ा ,काशिफ रज़ा, रियाज़ अहमद, दानिश रज़ा ,मोहम्मद कामिल ,यूनुस रज़ा, बशारत रज़ा, वसीम रज़ा, कफील रज़ा ,राशिद रज़ा ,शावेज़ रज़ा मंसूरी, फैज़ रज़ा अजहरी, मुस्तफा रज़ा ,जाहिद रज़ा अंसारी सहित बड़ी तादाद में आरएसी पदाधिकारी वा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker