यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर हाथियों के झुंड को देखकर मचा हड़कंप
बरेली – यूपी बॉर्डर के पास हाथियों का झुंड देखकर लोगों में दहशत के माहौल बना हुआ है।यूपी उत्तराखंड बॉर्डर के पास 3 हाथियों का झुंड देखा गया है।वन विभाग के अधिकारियों का कहना कि बॉर्डर पर वन विभाग कर्मियों को तैनात कर दिया है। यह हाथी भटक कर यूपी की ओर आ रहे हैं समय रहते हाथिओं के झुंड को वापस भेज दिया जाएगा।
उत्तराखंड से भटककर 3 हाथियों का झुंड यूपी की रास्ता पर पड़ गया है।हाथियों को यूपी की ओर आते देख लोगों में दहशत का माहौल है।सोमवार को 3 हाथी यूपी बॉर्डर के बेहद करीब देखे गए हैं।पहले भी एक हाथी इसी तरह भटककर यूपी में घुस गया था जिसने करीब आधा दर्जन लोगों को एक-एक करके पटककर मार दिया था।
हाथी द्वारा मारे गए लोगों में वनविभाग कर्मी भी शामिल थे।पहले एक हाथी के आतंक को लोग देख चुके हैं अब 3 हाथियों को देखकर दहसत में हैं। पिछली बार हाथियों को वापस भेजने के लिए काफी दिनों तक वन विभाग की टीम ने मशक्कत की थी तब कहीं जाकर लगभग आधा दर्जन लोगों की जान गंवाने के बाद हाथी को यूपी से बाहर भेजा जा सका था।
इस पूरे मामले में मुख्य वन संरक्षक रोहिलखंड जोन ललित कुमार वर्मा का कहना है हाथी इस समय उत्तराखंड सीमा में है, भटक कर यूपी बॉर्डर की तरफ आ रहे हैं।उनको यूपी में आने से रोकने के लिए बॉर्डर पर वन विभाग कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
पिछली बार किए गए हाथी के आतंक पर उन्होंने कहा कि पिछली बार देर से सूचना मिली थी जब हाथी यूपी बॉर्डर में घुस चुका था। इस बार बॉर्डर में घुसने से पहले ही हमें सूचना मिल गई है हम कोशिश करेंगे कि उनको बॉर्डर में प्रवेश करने से रोका जाए और उत्तराखंड की तरफ वापस भेज दिया जाए।