सट्टाकिंग लेडी ने लगाए दरोगा पर आरोप , एसएसपी से की शिकायत
रिपोर्ट : चांद अल्वी
बरेली । इज्जतनगर क्षेत्र के बिहारमान नगला की रहने बाली लेडी सट्टाकिंग ने खुद को समाजसेविका बताकर अपने बेटे पर सट्टा खिलाने और चाकू रखने की कार्यवाही से रंजिश मानकर जानमाल का खतरा बताकर दरोगा की एसएसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल पूरा मामला इस तरह है कि इज्जतनगर क्षेत्र के बिहारमान नगला की रहने बाली रेहाना जो खुद को समाजसेविका बताकर एसएसपी के सामने पेश हुई है वो सट्टा खिलाने के कारोबार में दशकों से बदनाम है। वहीं बीते दिनों सट्टाकिंग रेहाना ने एक बेवा खुशनसीम की झोपड़ी पर कब्जा कर उसे बेघर करने की कोशिश की और कहने लगी की इसे हमने खरीद लिया है जबकि रेहाना ने खुशनसीम से वो झोपड़ी नहीं खरीदी है रेहाना ने खुशनसीम का सिर छुपाने का सहारा छीनने का प्रयास किया उसके घर में घुस गई और मारपीट की तो खुसनसीम ने थाने में जाकर शिकायत की। इसके बाद हल्का इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने मामले का संज्ञान लिया और जांच करने के बाद घर मे घुसकर मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने बाली रेहाना, आरिफ , मुन्ना सद्दाम के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा पंजीकृत हुआ । इससे पहले रेहाना का बेटा सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया तथा उसके पास से चाकू भी पकड़ा गया जिस पर थाना इज्जतनगर में आर्म्स एक्ट और धारा 13 के तहत दो मुकदमे पंजीकृत किए गए और रेहाना के बेटे को जेल भी भेजा गया। इससे नाराज होकर सट्टा किंग रेहाना ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सब इंस्पेक्टर जितेंद्र के खिलाफ गरीब महिला से 50,000 रुपए की रिश्वत लेकर गलत कार्यवाही करने का आरोप लगाया है साथ ही सट्टकिंग लेडी रेहाना ने खुद की जानमाल का दरोगा से खतरा बताया है। सट्टाकिंग लेडी रेहाना ने खुद को समाजसेविका बताकर सब इंस्पेक्टर जितेंद्र पर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है।
फिलहाल इस मामले में सट्टाकिंग रेहाना ने खुद को समाजसेविका बताकर इज्जतनगर थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र के खिलाफ एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया है और कार्रवाई की मांग की है,जबकि मामला इससे उलट है। रेहाना सट्टा खिलाने के मामले में बदनाम है,साथ ही वह एक विधवा महिला के झोपड़ी पर कब्जा करना चाहती है,सूत्रों की माने तो इससे क्षेत्र के लोग भी काफी परेशान है और उनका कहना है कि वह इस क्षेत्र में इसलिए कब्जा करना चाहती है कि इस क्षेत्र में भी वह अपने सट्टे का कारोबार चला सके।