HaldwaniLatestPoliticsUttarakhand

अतिक्रमण मुद्दे पर सपा का डेलीगेशन पहुंचा हल्द्वानी,सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी पार्टी

▪️रिपोर्ट - अल्तमश सिद्दीकी

हल्द्वानी / उत्तराखंड । उत्तराखंड के हल्द्वानी मे रेलवे द्वारा अतिक्रमण के नाम पर पांच हज़ार घरों के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी होने के बीच यह मुद्दा वहां से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खी बना हुआ है । देशभर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , अखबारों से लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक दलों के नेताओं का वहां पहुंचना शुरू हो गया है।

वहीं समाजवादी पार्टी हाईकमान के निर्देश पर बुधवार को यूपी-उत्तराखंड और चंडीगढ़ के सपा नेताओं के डेलिगेशन ने हल्द्वानी पहुंचकर डिमोलिशन की जद मे आने वाले प्रभावितों से बात की।

खबर मे क्या क्या

हल्द्वानी में लोगों के बीच पहुंचे सपा नेता

मुरादाबाद सांसद एसटी हसन की कयादत मे 10 सदस्सीय डेलीगेशन में उत्तराखंड सपा के अब्दुल मतीन सिददीकी, शुएब सिददीकी,बरेली( यूपी) के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल यादव, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, अताउर्रहमान आदि नेता का प्रतिनिधिमंडल हल्द्वानी पहुंचा और कार्रवाई की जद मे आने वाले लोगों से बात की।

मीरगंज के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने बताया कि सपा के डेलिगेशन को लोगों ने बताया कि वे लोग पिछले 100 सालों से वहां रह रहे हैं और उनके पास घर के कागजात के साथ पानी का टैक्स जमा करने के भी डाक्यूमेंट्स हैं।

हल्द्वानी में लोगों के बीच पहुंचे सपा नेता

प्रेसवार्ता के दौरान डेलीगेशन का नेतृत्व कर रहे मुरादाबाद सांसद एसटी हसन ने उत्तराखंड सीएम से मामले मे हस्तक्षेप कर रेलवे की कार्रवाई को रूकवाने की अपील की। सपा सांसद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कड़कड़ाती ठंड के मौसम में लोगों को घरों से बेघर करना कहीं से भी उचित नहीं है।

पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने आजाद नेशन न्यूज़ को फोन पर बातचीत मे बताया कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों को घर से बेघर करने के पीछे रेलवे और सरकार की खुली हठधर्मिता है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी हाईकमान का कहना है कि पार्टी इस मुद्दे पर रेलवे और उत्तराखंड सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी और गरीबों की इस लड़ाई के लिए वकीलों का पै़नल भी पार्टी की तरफ से लगाया जायेगा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker