बेसिक शिक्षा समिति पीलीभीत की आज हुई विशेष बैठक
बरेली – आज लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा निकेतन राजीव कॉलोनी पीलीभीत में बेसिक शिक्षा समिति पीलीभीत की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ ज़िला संरक्षक श्री राम गोपाल वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र का माल्यार्पण कर किया।
बैठक में ज़िले में समिति विस्तार, वर्तमान समय में विद्यालय संचालन में कठिनाइयां, शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग, सामान्य ज्ञान, क्रीड़ा, ड्रेस, कला,आदि प्रतियोगिता का आयोजन। आदि पर विचार विमर्श किया गया। श्री राम गोपाल वर्मा ने दिनांक 06/08/2022, को मरोरी ब्लॉक के रुक्मणि मेमोरियल पब्लिक स्कूल बिठोरा कलां में अपराह्न 1बजे में बैठक का प्रस्ताव रखा जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत करते हुए सहमति प्रदान की।
ज़िला प्रभारी श्री भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन कराया। बैठक में सेवा राम गंगवार ज़िला महा मंत्री, राकेश कुमार कोषाध्यक्ष, मो तौफीक अहमद प्रभारी अमरिया, भूपेंद्र कुमार शर्मा ज़िला प्रभारी, राम गोपाल वर्मा ज़िला संरक्षक, शोर्य सिंह प्रभारी ललोरी खेड़ा, सुभाष चन्द्र, उमेश गंगवार उपस्थित रहे।