PoliticsLatestLucknowUttar Pradesh

सपा ने जारी की 10 नए प्रत्याशियों की सूची

भोजीपुरा से शहजिल इस्लाम अंसारी, मीरगंज से सुल्तान बेग,बिथरी चैनपुर से अगम मौर्य का टिकट हुआ फाइनल।

लखनऊ – समाजवादी पार्टी ने 10 नए प्रत्याशियों की सूची जारी की है। समाजवादी पार्टी ने बिथरी चैनपुर से अगम कुमार मौर्या सपा प्रत्याशी चुना है ,वहीं बरेली के भोजीपुरा सीट से शहजिल इस्लाम अंसारी,महोबा के राठ से गयादीन को उम्मीदवार बनाया है।

खबर मे क्या क्या

बरेली की मीरगंज से सुल्तान बेग सपा के उम्मीदवार हुए हैं तो बिजनौर चांदपुर सीट से स्वामी ओमवेश को टिकट मिला है।

आर्यनगर कानपुर से अमिताभ बाजपेई का टिकट फाइनल हुआ है तो वही मैनपुरी 107 से राजू यादव सपा उम्मीदवार बने हैं।

फरीदपुर विधानसभा से विजय पाल सिंह को टिकट मिला है और चंदौसी 31 से विमलेश कुमारी को सपा ने उम्मीदवार बनाया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!