एक सप्ताह में दूसरी बार जेल भेजे गए सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह ‘डब्लू’
चंदौली – कृषि बिल के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू को एक बार फिर चंदौली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मनोज सिंह डब्लू सोमवार को किसान आंदोलन के समर्थन में जिला मुख्यालय पर धरना देने पहुंचे थे। जहां पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले 8 दिसंबर को भारत बंद के दौरान मनोज सिंह डब्लू को रेलवे ट्रैक जाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था,लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
उधर मनोज सिंह डब्लू को गिरफ्तार कर ले जाते समय पुलिस जीप फिसल कर गड्ढे में चली गई,लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई,लेकिन इस हादसे के बाद मनोज सिंह डब्लू ने बीजेपी विधायक और योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है
किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे थे मनोज
दरअसल केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन में अन्य विपक्षी दलों के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी जिला मुख्यालय पर धरना देने पहुंच रहे थे।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू भी अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर पहुंचे थे।
एक सप्ताह में दूसरी बार जेल भेजे गए सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह ‘डब्लू’
लेकिन धरना देने से पहले ही वहां मौजूद पुलिस फोर्स ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मनोज सिंह डब्लू को गिरफ्तार कर लिया,क्योंकि पिछले 8 दिसंबर को भारत बंद के दौरान मनोज सिंह डब्लू और उनके समर्थकों ने रेलवे ट्रैक जाम किया था।जिसके आरोप में मनोज सिंह डब्लू को गिरफ्तार कर लिया गया था । बाद में कानूनी कार्रवाई के बाद शांति भंग न करने का बांड भरने के बाद मनोज सिंह बबलू की जमानत हो गई थी,लेकिन सोमवार को किसान आंदोलन के समर्थन में एक बार फिर मनोज सिंह डब्लू धरना देने जिला मुख्यालय पहुंच गए,जहां पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
मनोज सिंह डब्लू की हुई पुलिस से नोंकझोंक
हालांकि इस दौरान मनोज सिंह डब्लू और पुलिस फोर्स के साथ काफी धक्का-मुक्की भी हुई। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम मनोज सिंह डब्लू को लेकर बबूरी थाने की तरफ जा रही थी,लेकिन उसी वक्त अनियंत्रित होकर पुलिस जीप सड़क किनारे गड्ढे में फिसल गई।बाद में दूसरी गाड़ी से मनोज सिंह डब्लू को पुलिस टीम लेकर आगे रवाना हुई।
योगी सरकार और बीजेपी विधायक पर लगाया हत्या की साजिस का आरोप
इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने योगी सरकार पर अपनी हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया।मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि अगर यह गाड़ी पलट गई होती तो मेरी मौत हो गई होती। यह सरकार की साजिश है और एक न एक दिन यह लोग मेरी हत्या कराके ही छोड़ेंगे।यह सब बीजेपी विधायक के इशारे पर किया जा रहा है
दोबारा शांति भंग करने का प्रयास करने भेजा गया जेल
वहीं मनोज सिंह डब्लू की गिरफ्तारी पर एसपी चंदौली अमित कुमार का कहना है कि इन्होंने 8 दिसंबर की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के समक्ष शांति भंग ना करने का बांड भरा था,लेकिन बावजूद उसके आज इन्होंने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया और शांति भंग करने का प्रयास किया। लिहाजा शांति भंग के आरोप में मनोज सिंह और 5 अन्य लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।इन सभी के विरुद्ध धारा 151 की विधिक कार्रवाई की जा रही है।इनके द्वारा पूर्व में दिए गए बंद पत्र के अनुसार जमानत वसूली से संबंधित पत्र भी न्यायालय को प्रेषित किया जाएगा।
रिपोर्ट – पवन कुमार श्रीवास्तव