BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

नये साल पर गुलाब के फूल के साथ सपा पार्षद दल ने दिया महापौर को ज्ञापन

बरेली : सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के नेतृत्व में पार्षद दल ने नये साल पर महापौर उमेश गौतम को गुलाब के फूल के साथ ज्ञापन सौंपा।

सपा पार्षद दल ने मांग की कि कोरोना काल से लेकर अब तक वार्डों में नगर निगम द्वारा निर्माण कार्य न कराये जाने से विकास कार्य ठप पड़े होने से जनता में अत्यधिक रोष है,जबकि नवगठित बोर्ड में कई वार्डों में तो निर्माण के लाखों करोड़ों के कार्य स्वीकृत हैं और कई वार्डों में एक भी कार्य स्वीकृत नही किए गये हैं।इसलिए नये साल में बिना भेद भाव के सभी 80 वार्डों में एक समान समग्र विकास के कार्य कराये जाएं।

खबर मे क्या क्या

P IMG 20240106 WA0026
महापौर को फूल और ज्ञापन देते सपा पार्षद

इसके अतिरिक्त पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने कहा कि जनता में नगर निगम की छवि सुधारने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम बनाने के लिए महापौर को प्रभावी कदम उठाने चाहिए। ज्ञापन पर महापौर उमेश गौतम ने सभी वार्डों में विकास कार्य कराये जाने एवं निगम के किसी भी अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होने का पता चलने पर उनपर कार्यवाही की बात कही।

ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से पार्षद शमीम अहमद, अब्दुल कय्यूम मुन्ना, आरिफ कुरैशी, अलीम सुल्तानी, सलीम एडवोकेट, गुलवशर, उमान खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!