BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

एसपी सिटी ने तिरंगा रैली को झंडी दिखा कर किया रवाना

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम जोकि वृहद स्तर पर संपूर्ण देश में मनाया जा रहा है उसमें सहभागिता करने के लिए बरेली के Tharians Group ने रविवार को बरेली में एक कार्यक्रम आयोजित किया । इसमें सभी Thar गाड़ी के मालिकों ने अपनी- अपनी गाड़ियों पर तिरंगा लगाकर शहर भर में एक रैली निकाली।

kmc 20220731 225243 copy 333x175

एसपी सिटी ने झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना

इस रैली का शुभारंभ एसपी सिटी रवीन्द्र कुमार’ द्वारा रैली को झंडी दिखा कर किया । कार्यक्रम का आयोजन स्थल बरेली क्लब पार्किंग ग्राउंड रहा जहां सर्वप्रथम राष्ट्रगान के माध्यम से एकजुटता का संकेत दिया गया। तिरंगे को सलामी दे कर ही कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गयी। कार्यक्रम सयोजक व Club Tharians के संस्थापक अध्यक्ष राजीव खुराना ने एसपी सिटी रवीन्द्र कुमार का स्वागत करते हुए उनके कार्यकुशलता के संदर्भ में बताया कि इस कार्यक्रम के लिए जब मैं इनसे मिलने गया तो ये अत्याधिक व्यस्त थे और कहीं जाने के लिए निकल रहे थे पर मेरे आग्रह पर स्वयं इस कार्यक्रम की रूपरेखा सुनी और आने की अपनी सहमति दे दी। मैं इसके लिए इन्हें धन्यवाद प्रस्तुत करता हूँ, आगे भी देश सेवा या समाज सेवा के कार्यक्रम करेंगे तो आपको अवश्य उसमें शामिल करने का प्रयास रहेगा।

kmc 20220731 225225 copy 310x157

लोग तिरंगे को अपने घर और प्रतिष्ठान पर लगाकर गौरवान्वित महसूस करेंगे

एसपी सिटी ने अपने संबोधन में कहा कि “हर घर तिरंगा ” हर हिंदुस्तानी के लिए एक मिशन की तरह है इससे राष्ट्र भक्ति का अलख तो जगेगी ही साथ ही तिरंगे के प्रति लोगों का प्रेम भी निखर कर आएगा। हम अपने इस तिरंगे को अपने घर व प्रतिष्ठान पर लगाकर स्वयं को गौरवांवित महसूस करेंगे, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की इस मुहिम में हम सब एकसाथ हैं।

देश सेवा से जुड़े कार्यक्रम में सब इकठ्ठे हो जाते हैं यही सच्चे हिंदुस्तानी की पहचान है

रोहिलखण्ड मेडिकल कॉलेज के के डॉ वरुण अग्रवाल ने कहा कि देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें, हम सब की रगों में राष्ट्र भक्ति रक्त बन कर दौड़ती है और देश सेवा से जुड़े कार्यक्रम में सब इकठ्ठे हो जाते हैं यही एक असली हिंदुस्तानी की पहचान है हम आगे भी अपने सभी साथियों के साथ मिलकर इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।

रोटरी क्लब बरेली से शुरू होकर बड़े बाईपास खत्म हुई रैली

रैली बरेली क्लब से शुरू होकर बड़े बाइपास पर जाके ख़तम हुई रास्ते मे महिंद्रा की कंपनी मूसाराम द्वारा इसका स्वागत किया गया। रैली में डॉ वरुण अग्रवाल, सुबोध भारद्वाज, युधिष्ठिर शर्मा, तृजीत अग्रवाल, अमरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, एडवोकेट सिधांत गुप्ता, राजेश प्रताप सिंह, रोमी सेठी, गौतम सेठी, विक्की बत्रा, डॉ सोमेश महरोत्रा, धनंजय विक्रम सिंह, तपन भारद्वाज, केशव भारद्वाज, सोनीका भारद्वाज, श्वेता वतरा, डॉ मनीषा मेहरोत्रा, रोली खुराना, मीतू बग़गा, सोनिया सेठी आदि सहभागी बने। कार्यक्रम में बरेली क्लब के सेक्रेटरी कर्नल अनिल खजुरिया का विशेष सहयोग रहा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!