सूदखोरों से परेशान शिक्षक ने की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया था वीडियो,लिखा सुसाइट नोट
बरेली – इस कोरोना काल मे भी सूदखोर लोगों को चैन से जीने नहीं दे रहे। हालांकि पुलिस सूदखोरों के खिलाफ अभियान चला रही है। वही मीरगंज थाना क्षेत्र में एक टीचर ने सूदखोरों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया और मौत से पहले से एक वीडियो वायरल करके आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव संजरपुर में एक टीचर ने सूदखोरों से परेसान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।मरने से पहले उसने वीडियो वायरल किया है। जिसमें अपनी खुदकुशी के लिए बरेली के रहने वाले तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।
मृतक बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक थे, धमकी दे रहे थे सूदखोर
मृतक चंद्रपाल फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव पटबईया में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक थे। उन्होंने बरेली में रेशमा हॉस्पिटल के पास रहने वाली गुड़िया, शास्त्री नगर के रहने वाले संतोष कुमार उर्फ पप्पू कैलाश के पास। इसके अलावा कपिल होजरी के मालिक कपिल छाबड़ा से रुपए लिए थे, आरोप है कि उक्त लोगों ने उनसे चेक से पर साइन करवा लिए थे। सूदखोर टीचर को उसकी पत्नी को उठवा लेने की धमकी दे रहे थे और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। रोज दिन में कई बार फोन कर परेशान किया जा रहा था,धमकाया जा रहा था। इससे परेशान होकर चंद्रपाल ने मंगलवार को जहर खा लिया।
सूदखोरों की धमकी से तंग आकर खाया जहर, लिखा सुसाइड नोट ,वीडियो किया वायरल
आत्महत्या से पहले मृतक चंद्रपाल ने आरोपियों के नाम लिखकर सुसाइड नोट लिखा है ।जिसमे चंद्रपाल ने कहा कि सूदखोरो के उन पर कोई रुपए नहीं आ रहे हैं,मेरे बच्चे उन्हें कोई रुपए ना दें। पुलिस प्रशासन से भी शिकायत की कि वो सूदखोरों के खिलाफ कड़ी करें, मगर कोई कार्यवाही नही हुई और सूदखोरों के धमकाने का सिलसिला जारी रहा।जिससे परेसान शिक्षक ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में परिवार वाले चन्द्रपाल गंगवार को अस्पताल ले गए जहां उनकी रास्ते में मौत हो गई।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 28 जून को मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव संजयपुर के रहने वाले चंद्रपाल गंगवार ने आत्महत्या का प्रयास किया था। आज चंद्रपाल की जिला अस्पताल में मौत हो गई। चंद्रपाल के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें तीन लोगो का जिक्र किया गया है। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
राजकुमार अग्रवाल एसपी ग्रामीण