PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

किसानों की शहादत पर समाजवादियों ने दी श्रद्धांजलि

Bareilly : किसान बिल वापसी को लेकर संघर्ष में शहीद हुए किसानों की शहादत पर किसान स्मृति दिवस मना कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरेली में आज शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी।

आज से 2 माह पूर्व 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी में गाड़ी से कुचल कर किसानों और एक पत्रकार की हत्या कर दी गई थी। उसी को याद करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी है।

खबर मे क्या क्या

 

कार्यक्रम में पहुंचे जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बरेली अगम मौर्य

सपाइयों ने इस दौरान 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वही अखिलेश यादव ने भी कहा है कि किसानों की इस शहादत पर हर माह की 3 तारीख को शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

समीम खान सुल्तानी, महानगर अध्यक्ष बरेली

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष समीम खान सुल्तानी ने कहा समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों का सम्मान करती चली आई है। अभी पांच राज्यों में चुनाव होना है इसी को लेकर बौखलाई भाजपा सरकार ने किसान बिल को वापस लिया है। भाजपा अपना जनाधार खो चुकी है। देश के अंदर उत्तर प्रदेश विकास और बेरोजगारी ने तीसरे नंबर पर आ चुका है।

साथ ही उन्होंने कहा कि जब-जब किसान सड़कों पर आया है उसने सरकारों की चूलें हिला दी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में फर्क है, केंद्र का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही निकलता है। उत्तर प्रदेश इस वक्त पिछड़ गया है । आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी।

यह भी पढ़ें

सहारा इंडिया कंपनी पर फूटा कार्यकर्ताओं और निवेशकों का गुस्सा

इस मौके पर मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष अगम मौर्य , महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी , सतेंद्र यादव , नीरज तिवारी , दीप्ति पांडेय , सुधा अग्रवाल , मयंक शुक्ला मोंटी , ब्रजेश श्रीवास्तव , जयप्रकाश भास्कर , गोपाल कश्यप , आदेश यादव गुड्डू , डॉ. अनीस बेग , मोहमद कलीमुदीन , पवन सक्सेना , शेर सिंह गंगवार , अनांद आनंद ,

भुवनेश यादव , अहमद खान टीटू , वसीम चौधरी, मुकेश यादव,अतुल पाराशरी , आसिफ खान , अनुज अनांद ,अनमोल तिवारी , आकाश यादव , वैभव गंगवार , अशफाक , सनी मिर्जा , विक्रांत पाल , डॉ. राजेश शर्मा , आशीष जौहरी , जाबेद गद्दी , करन सागर , अमानत अली , रितेश यादव , वक़ार खान , अवनेश यादव ,बेसपाल यादव , मुशाहिद खान , अमित यादव , सुनील सागर , मुनेंद्र कुमार , रितेश जौहरी आदि लोग मैजूद रहे ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker