Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

समाजवादियों ने अपने कार्यालय फहराया राष्ट्रधवज

बरेली । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर पर राष्ट्रधवज फहराने के कार्यक्रम के तहत आज पार्टी कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप एवं निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने राष्ट्रीय ध्वज लहराकर एवं पार्टी पदाधिकारियों को राष्ट्रध्वज वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा कि समाजवादी सदा ही देश के तिरंगे को लहराते आये है। रक्षा मंत्री रहते हुए सपा संस्थापक नेता जी मुलायम सिंह यादव ने देश के शहीदों को सम्मान देने का काम किया। देश पर जान न्योछावर करने वाले जवानों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुचाने का काम किया । नेता जी ने रक्षा मंत्री रहते सियाचिन का प्रथम दौरा किया और वहां भारत के झंडे को सलामी दी।

खबर मे क्या क्या

हम सब समाजवादी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशनुसारअपने घरों , कार्यालयों पर देश का तिरंगा लहरायेंगे। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा जो आरएसएस आज तक अपने कार्यलय पर तिरंगा नही लहरा पाये वो तिरंगा यात्रा निकालकर झूठी देश भक्ति का दिखावा कर रहे है।

इस अवसर पर निवर्तमान जिला महासचिव योगेश यादव, निवर्तमान महानगर महासचिव पार्षद गौरव सक्सेना,पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, निवर्तमान ज़िला प्रवक्ता हैदर अली, निवर्तमान महानगर उपाध्यक्ष पार्षद आरिफ कुरैशी, निवर्तमान जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव एड., निवर्तमान जिला सचिव द्रोण कश्यप, निवर्तमान महानगर सचिव संजीव कश्यप, आशु सक्सेना, सोनू कश्यप अमर राठौर आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!