Others

भोले मियां के उर्स मुबारक मौके पर समाजसेवियों ने बाटा शरबत

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के समाजसेवियों ने कस्बा वासियों और राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत वितरण कराया । जानकारी के अनुसार जानकी देवी इंटर कॉलेज और पंजाब नेशनल बैंक के पास कस्बे के मोहल्ला भोले नगर में स्थित भोले मियां की मजार पर 3 दिन के उर्स का आयोजन किया गया। आज तीसरे दिन भोले मियां उर्स के मुबारक मौके पर कस्बे के प्रमुख समाजसेवी साबिर खान और डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह के द्वारा कस्बा वासियों और राहगीरों के लिए सबील वितरण कराई गई।

इस मौके पर अंसार अंसारी, मुर्शद फारुकी, फरमान फारुकी, साबिर चौधरी, कासिम फारुकी, सबे आलम फारूकी, रफीक अहमद, नीरज राजपूत, डॉक्टर राजीव आदि लोगों ने शरबत वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कस्बा वासियों और राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत वितरण कराया । ऐसी भीषण गर्मी में शरबत पीकर लोगों ने राहत की सांस ली ।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!