BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

समाजसेवी रमेश गंगवार ने कराये 254 सामूहिक विवाह , 3 जोड़े नेपाल के भी

बरेली । सोमवार को समाजसेवी रमेश गंगवार द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम करवाया गया। सामूहिक विवाह समारोह में 254 जोड़ों की शादी करवाई गई। विवाह करने वाले जोड़ों में 3 जोड़े नेपाल के भी शामिल हुए। सामूहिक विवाह के बाद सबके लिए भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। इससे पूर्व भी चार बार सामूहिक विवाह आयोजन समाजसेवी रमेश गंगवार के द्वारा करवाया जा चुका है।

IMG 20230227 WA0049
सामूहिक विवाह में कन्याओं को दिया जाने वाला घरेलू सामान

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली के सांसद संतोष गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, पूर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल सिंह यादव, भाजपा नेता प्रशांत पटेल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

IMG 20230227 WA0046
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए लोग

समारोह में मौजूद पूर्व राज्यसभा सदस्य तथा सपा के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव ने बताया कि समाजसेवी रमेश गंगवार ने 254 बेटियों का विवाह कराया है और यह बहुत ही पुण्य का कार्य हैं। बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने रमेश गंगवार को इस पुण्य कार्य की बधाई दी।

IMG 20230227 WA0047
सामूहिक विवाह में शामिल लोग

इस मौके पर समाजसेवी रमेश गंगवार ने कहा कि सामूहिक विवाह का कार्यक्रम है। इसमें 254 जोड़ों की शादी करवाई जा रही है। जिसमें 3 जोड़े नेपाल के भी शामिल है। बाकी जोड़े मंडल से है, यह पांचवा कार्यक्रम है। अब तक समाजसेवी रमेश गंगवार द्वारा करीब 2,200 जोड़ों की शादी करवाई जा चुकी है। विवाह करने आए दूल्हा शिवम ने बताया कि रिश्तेदारों से समारोह की जानकारी मिली थी। उसके बाद सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन कराया। वैवाहिक समारोह में रिश्तेदार एवं आस-पड़ोस के लोग भी मिल गए। इसमें शामिल होकर बहुत अच्छा लग रहा है।

IMG 20230227 WA0048
सामूहिक विवाह कार्यक्रम

उषा गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 254 लड़कियों की शादी सामूहिक विवाह के अंतर्गत करवाई जा रही है। यह कार्यक्रम पिछले 5 वर्ष से करवाया जा रहा है। अब तक समाजसेवी रमेश गंगवार लगभग 2,000 से अधिक विवाह करवा चुके हैं।

इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि यह समाज के लिए एक बहुत अच्छा मैसेज है। हमारे समाज में ऐसे लोगों को आगे आना चाहिए। बहुत खुशी की बात है कि कन्याओं का विवाह इतने अच्छे ढंग से कराया गया है ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!