समाजसेवी रमेश गंगवार ने कराये 254 सामूहिक विवाह , 3 जोड़े नेपाल के भी
बरेली । सोमवार को समाजसेवी रमेश गंगवार द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम करवाया गया। सामूहिक विवाह समारोह में 254 जोड़ों की शादी करवाई गई। विवाह करने वाले जोड़ों में 3 जोड़े नेपाल के भी शामिल हुए। सामूहिक विवाह के बाद सबके लिए भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। इससे पूर्व भी चार बार सामूहिक विवाह आयोजन समाजसेवी रमेश गंगवार के द्वारा करवाया जा चुका है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली के सांसद संतोष गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, पूर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल सिंह यादव, भाजपा नेता प्रशांत पटेल समेत अन्य लोग मौजूद थे।
समारोह में मौजूद पूर्व राज्यसभा सदस्य तथा सपा के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव ने बताया कि समाजसेवी रमेश गंगवार ने 254 बेटियों का विवाह कराया है और यह बहुत ही पुण्य का कार्य हैं। बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने रमेश गंगवार को इस पुण्य कार्य की बधाई दी।
इस मौके पर समाजसेवी रमेश गंगवार ने कहा कि सामूहिक विवाह का कार्यक्रम है। इसमें 254 जोड़ों की शादी करवाई जा रही है। जिसमें 3 जोड़े नेपाल के भी शामिल है। बाकी जोड़े मंडल से है, यह पांचवा कार्यक्रम है। अब तक समाजसेवी रमेश गंगवार द्वारा करीब 2,200 जोड़ों की शादी करवाई जा चुकी है। विवाह करने आए दूल्हा शिवम ने बताया कि रिश्तेदारों से समारोह की जानकारी मिली थी। उसके बाद सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन कराया। वैवाहिक समारोह में रिश्तेदार एवं आस-पड़ोस के लोग भी मिल गए। इसमें शामिल होकर बहुत अच्छा लग रहा है।
उषा गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 254 लड़कियों की शादी सामूहिक विवाह के अंतर्गत करवाई जा रही है। यह कार्यक्रम पिछले 5 वर्ष से करवाया जा रहा है। अब तक समाजसेवी रमेश गंगवार लगभग 2,000 से अधिक विवाह करवा चुके हैं।
इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि यह समाज के लिए एक बहुत अच्छा मैसेज है। हमारे समाज में ऐसे लोगों को आगे आना चाहिए। बहुत खुशी की बात है कि कन्याओं का विवाह इतने अच्छे ढंग से कराया गया है ।