CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

बरेली में ढोल नगाड़े बजाकर तस्कर की संपत्ति की जप्त

बरेली – थाना फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के कुख्यात स्मैक तस्कर उस्मान और उसके परिजनों की करोड़ो की सम्पति जब्त करने का नोटिस पुलिस ने उसके मकान पर ढोल बजाकर चस्पा किया।

कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी ड्रग्स माफिया हिस्ट्रीशीटर उस्मान ने समूचे भारत मे स्मैक तस्करी करके करोड़ो की सम्पत्ति अर्जित कर ली थी। ड्रग्स माफिया ने स्मैक तस्करी से अर्जित की करीब सोलह करोड़ की आवासीय,गैर आवासीय,कृषि जमीन खुद के अलावा अपनी पत्नी रेहाना, बेटे फ़ैज़ान उर्फ राजा बाबू दूसरे बेटे अमान के नाम सरकारी अभिलेखों में दर्ज कराई थी। लेकिन आवासीय बिल्डिंग बगैर नक्शा की बनी होने के कारण शासन प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने सभी सम्पत्ति की जांच पड़ताल के बाद अबैध घोषित कर दिया है । पुलिस ने मंगल बार को करीब सोलह करोड़ की सम्पत्ति का जबतिकरण का नोटिस डोल नगाड़े बजाकर दुकान व मकान पर चस्पा कर दिया है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!