2 KG अफीम के साथ तस्कर को ANTF में धरा
बरेली । ANTF ने 2 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को धर दबोचा , बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए की कीमत आंकी जा रही है। ANTF द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त भमौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की बरेली यूनिट के उपनिरीक्षक विकास यादव को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि भमौरा थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा का रहने वाला विपनेश उर्फ विपिन पुत्र नारायण अफीम का काम करता है और वो शनिवार को किसी व्यक्ति को अफीम की सप्लाई करने जा रहा है । तभी उप निरीक्षक विकास यादव और उनकी टीम के कांस्टेबल सौरभ चौधरी ,कुश कुमार,अंकित यादव ,महिला कांस्टेबल रिजवाना ANTF यूनिट बरेली व एसआई एम राजेश मिश्रा (सर्विलास प्रभारी) ANTF, हेड का कांस्टेबल दिनेश कुमार तैनाती ANTF मुख्याल लखनऊ व आंवला थाने के प्रभारी सतीश कुमार, एसआई विश्वदेव सिंह ,कांस्टेबल धीरज कुमार , शुभम कुमार , सतेन्द्र कुमार, विपुल खेवाल, रोहित , प्रशान्त कुमार ने शनिवार को समय लगभग शाम 8 बजकर 40 मिनट पर बदायूं रोड की मधुबन कॉलोनी से 200 मीटर आगे घेराबंदी कर विपनेश उर्फ विपिन को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 2 किलो अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए कीमत आई जा रही है।
पूछताछ करने पर विपनेश उर्फ विपिन ने बताया कि वह बनारस में पुलिया बनाने का काम करता था तभी उसकी मुलाकात झारखंड के रहने वाले लोगों से हुई उन लोगों ने अफीम की डिमांड की थी वो एक दो बार पहले भी उन्हें अफीम सप्लाई भी कर चुका है। आज अफीम सप्लाई करने जा रहा था। गिरफ्तार विपनेश उर्फ विपिन पर थाना आंवला में धारा 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।