खुले पैसों को लेकर दुकानदार ग्राहक में मारपीट, ग्राहक अस्पताल में भर्ती
बरेली – जिला अस्पताल में भर्ती घायल अविनाश का आरोप है 17 तारीख को मारपीट हुई थी थाना कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है इसको लेकर पीड़ित हनी ने एसएसपी आफिस पहुंचकर शिकायत की है।
बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के सुभाष नगर के रहने वाले हनी ने आरोप लगाते हुए बताया मामला 17 जून को रात्रि को 11:15 पर वो और उसका भाई अविनाश निवासी खुर्रम गौटिया के साथ घर को जा रहे थे , प्रभा टॉकिज के पास ढावे पर पानी की बोतल लेने के लिए रूके और बोतल लेकर मौजूद ढावे वाले को 100 रुपये दिए ढावे वाला बोला खुले पैसे दो हनी का कहना है उसने अपने पास खुले पैसे होने से इनकार किया और ढाबे वाले से खुद खुले कराने को कहा इसी इस पर ढाबे वाले ने गाली गलौज शुरू कर दी।
वहां मौजूद और कर्मचारी आ गए और उन लोगों ने गाली देते हुए एक दम मारपीट शुरू कर दी। तभी सनी नाम के व्यक्ति ने लोहे की रॉड निकाल कर लाया और जान से मारने की नियत से अविनाश के सिर पर मार दी।और दूसरे ने चाकू से उसके में चेहरे पर बार किया उस वार से बचने की कोशिश की मगर वाया कान कट गया।
हनी और अविनाश मौके पर गिरकर बेहोश हो गये।तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी।तब पुलिस ने आकर उन्हें मौके से उठवाकर हॉस्पिटल ले गयी,जहाँ अविनाश का इलाज हुआ।अविनाश अभी भी गम्भीर रूप से घालय है और भर्ती है । दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई इसलिये आज एसएसपी ऑफिस कार्रवाई की मांग की है