BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

बरेली में दिशा पाटनी के पैतृक घर के बाहर गोलीकांड, गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी

रिपोर्ट - सैयद मारूफ अली

बरेली। बरेली की शांत गलियों में गुरुवार देर रात अचानक गूंजती गोलियों की आवाज़ ने सनसनी फैला दी। यह गोलीबारी उस घर के बाहर हुई जो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी का पैतृक निवास है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है। उसने दावा किया कि यह कार्रवाई संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज पर की गई टिप्पणियों से आहत होकर कराई गई।

परिवार के अंदर दहशत का माहौल

सिविल लाइंस स्थित विला नंबर 40 में दिशा पाटनी का परिवार वर्षों से रह रहा है। उनके पिता जगदीश सिंह पाटनी, जो डीएसपी पद से रिटायर हो चुके हैं, घटना के समय घर पर ही मौजूद थे। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी मेजर खुश्बू पाटनी भी थीं। देर रात अचानक हुई फायरिंग से पूरा परिवार सकते में आ गया। परिवार ने दरवाजे-खिड़कियां बंद कर खुद को घर के अंदर कैद कर लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। गोलीबारी के बाद से ही पाटनी परिवार घर से बाहर निकलने से कतरा रहा है।

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर की चेतावनी

घटना के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरी पोस्ट वायरल हुई। इस पोस्ट में लिखा गया था – “खुश्बू पाटनी और दिशा पाटनी ने हमारे पूज्य संतों का अपमान किया था। यह सिर्फ ट्रेलर है। अगली बार किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।” इस पोस्ट में न केवल गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग का नाम था, बल्कि दर्जनों कुख्यात गिरोहों और अपराधियों को भी टैग किया गया था। इनमें मोनू ग्रुप, काला राणा, अमरजीत बिश्नोई, नरेश सेठी, टीनू हरियाणा जैसे कई गैंगों का जिक्र किया गया। पोस्ट में यह भी साफ-साफ लिखा गया कि “हमारे धर्म और संतों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

पुलिस ने की सख्त घेराबंदी

फायरिंग की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घर के बाहर से कई खोखे बरामद हुए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। एसएसपी बरेली ने बताया कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही गोल्डी बरार और उसके नेटवर्क पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि घटना के पीछे छिपे मकसद और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

बॉलीवुड जगत में भी खलबली

दिशा पाटनी का नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार है। उनके घर के बाहर हुई इस घटना ने न सिर्फ बरेली बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मचा दी है। इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए चिंता जाहिर की और पाटनी परिवार की सुरक्षा की मांग की। फिलहाल दिशा पाटनी मुंबई में अपने काम को लेकर व्यस्त हैं, लेकिन खबर मिलते ही उन्होंने अपने परिवार से बात की और उनका हालचाल जाना।

सुरक्षा घेरा और आगे की जांच

पुलिस प्रशासन ने पाटनी परिवार के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों में भी इस वारदात को लेकर भय का माहौल है। मोहल्ले के कई लोग कहते हैं कि इस तरह की गैंगस्टर स्टाइल गोलीबारी ने उन्हें भी असुरक्षित महसूस कराया है।

क्राइम ब्रांच इस घटना को लेकर कई एंगल से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बरार गैंग ने यह हमला वाकई बरेली से कराया या फिर केवल सोशल मीडिया पर प्रचारित कर माहौल बनाने की कोशिश की।

दिशा पाटनी के घर पर हुई यह गोलीबारी सिर्फ एक परिवार ही नहीं बल्कि पूरे शहर के लिए चिंता का विषय बन गई है। इस घटना ने यह भी साबित कर दिया है कि गैंगस्टर अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल डर और आतंक फैलाने के लिए बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही असल साजिश का खुलासा हो पाएगा। तब तक पाटनी परिवार कड़ी सुरक्षा घेरे में रहेगा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker