मेरठ में शिवसेना ने मनाया 55 वा स्थापना दिवस
मेरठ : शिवसेना के 55वे स्थापना दिवस के अवसर पर शिवसेना मेरठ महानगर प्रमुख मोहित त्यागी द्धारा नेहरू नगर निवासी मनीष सारस्वत को प्रथम सदस्यता देकर शिवसेना सदस्यता अभियान का श्रीगणेश किया गया तथा छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर हवन का आयोजन कर प्रसाद स्वरूप मिठाई वितरण कर शिवसेना स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ प्रदान की गई, इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि सन् 1966 में आज ही के दिन बालासाहेब ठाकरे ने मुम्बई में शिवसेना का गठन किया था।
बालासाहेब ठाकरे द्धारा लगाया गया शिवसेना का पौधा आज एक विशाल वृक्ष बन गया है, जिसकी शाखायें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सम्पूर्ण भारत में फैल चुकी है, शिवसेना आज महाराष्ट्र में जहाँ सरकार का प्रतिनिधित्व कर रही है, वही लोकसभा में भी शिवसेना के 18 सांसद भगवाध्वज थाम कर संसद में शिवसेना की आवाज बुलंद कर रहे है यू पी में आगामी 2022 के चुनावों के दृष्टिगत रखते हुऐ प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक-एक लाख नये शिवसैनिक बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसका प्रारम्भ शिवसेना स्थापना दिवस के अवसर पर प्रथम सदस्य बनाकर कर दिया गया है ।
इस अवसर पर अवधेश शर्मा, अवनीश आर्य, प्रदीप सक्सेना, अमित भारती, पीयूष प्रताप, कृष्ण तोमर, अतुल सिंघल, प्रेम शंकर , सुधांशु शर्मा, अमरनाथ, धर्मपाल टाँक, नन्द किशोर, योगेश कौशिक, सुनील ठाकुर, प्रियंका शर्मा, मीनू चौधरी, कशिश चौधरी, समय्या, अलीशा, यतेन्द्र कुमार रोमी, रामखेलावन, आर पी सिहँ, देवदत्त शर्मा, पवन पार्चा, रविन्द्र ध्यानी, कमल प्रजापति, आज़म, मुजाहिद, सनी लोधी, यासीन खान, मनोज शर्मा, दीपक यादव, हसनैन, गौरव गुप्ता, गंगाराम प्रेमी, राशीद, अमीर फ़ातिमा, फ़िरोज़ खान, समीर देशवाल, हैप्पी कुमार, तिलकराम, मुकेश शर्मा, सहेन्द्र तोमर, अँकुर शर्मा, आदि शिवसैनिक शामिल रहें।
रिपोर्ट – सादिक खान,मेरठ