शीशगढ़ पुलिस ने अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस संग शकील को दबोचा, आर्म्स एक्ट में भेजा जेल

बरेली । थाना शीशगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक शातिर युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बरेली जनपद की थाना शीशगढ़ पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के तहत लगातार सघन गश्त और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 3 दिसंबर की रात करीब 11:29 बजे थाना शीशगढ़ पुलिस टीम कुल्ली नदी पुल, ग्राम बीसलपुर के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान पुल पर खड़ा एक युवक पुलिस वाहन की बत्ती देखकर घबरा गया और तेजी से गांव की ओर बढ़ने लगा। युवक की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम शकील पुत्र दवीर, निवासी मोहल्ला कंचनकुआं, थाना शीशगढ़ बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की गई तो उसके खिलाफ पूर्व में लूट, चोरी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज होने की पुष्टि हुई। आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि सामने आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ थाना शीशगढ़ में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार और कांस्टेबल महेश की अहम भूमिका रही। पुलिस प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती के साथ जारी रहेगा। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई कर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे।



