BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

शादी समारोह में देशी कट्टे से फायर करने का वीडियो वायरल

बरेली । हर्ष फायरिंग को लेकर लगातार कार्यवाही हुई हैं।वहीं इस तरह की हर्ष फायरिंग में बरेली में कई हादसे हुए हैं जिनमे लोगों की जान तक चली गई है, मगर फिर भी इस तरह की करतूतों को करने वाले दबंग बाज नहीं आ रहे। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस वीडियो में कैप्शन लिखा हुआ है कि फायरिंग करने वाले व्यक्ति का नाम नन्हे उर्फ विजय बहादुर है। इस व्यक्ति के द्वारा शादी समारोह में अवैध देसी कट्टे से खुलेआम फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

वीडियो के कैप्शन में यह भी लिखा हुआ है कि नन्हे उर्फ विजय बहादुर पुत्र बादशाह फतेहपुर थाना सुभाष नगर का निवासी है जो बेखौफ फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई करती है। इस तरीके की घटनाओं से बरेली में कई लोगों की जनहानि भी हो चुकी है। इस तरीके की वीडियो देखने से लगता है कि लोगों के दिलों से पुलिस का इकबाल बिल्कुल खत्म हो चुका है। फिलहाल यह वीडियो वायरल हुआ है जिसके कैप्शन में सुभाष नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का नाम लिखा हुआ है। हमारे द्वारा इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं की जाती वीडियो वायरल है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!