BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

शादाब खान बने भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के प्रदेश मंत्री

🔹कामगारों और श्रमिकों के अधिकारों की आवाज बनेंगे शादाब खान 🔹शादाब खान बने भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के प्रदेश मंत्री 🔹कामगारों और श्रमिकों के अधिकारों की आवाज बनेंगे शादाब खान 🔹रिपोर्ट - दानिश सिद्दीकी,पीलीभीत

पीलीभीत : भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ (भारतीय जनता पार्टी-प्रणित) की सर्वसाधारण सभा में पीलीभीत के निवासी शादाब खान को प्रदेश मंत्री, उत्तर प्रदेश पद पर नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें श्रमिकों, कामगारों और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण हेतु सौंप‍ी गई है।

महासंघ की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि संगठन उन्हें पूरी उम्मीद और विश्वास के साथ यह पदभार सौंप रहा है, ताकि वे जमीनी स्तर पर श्रमिकों के हितों की रक्षा कर सकें।

खबर मे क्या क्या

कामगारों की सेवा का संकल्प

नियुक्ति के बाद शादाब खान ने कहा:

“मैं इस जिम्मेदारी के लिए संगठन का आभार व्यक्त करता हूँ। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि प्रदेश के श्रमिक, कामगार और कर्मचारी वर्ग को उनकी समस्याओं से मुक्ति दिलाई जाए। मैं हर स्तर पर उनकी आवाज बनूंगा, और न सिर्फ उनकी सुरक्षा बल्कि सम्मानजनक जीवन के लिए संघर्ष करूंगा। संगठन ने जो भरोसा जताया है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।” शादाब खान

🔹महासंघ का उद्देश्य

🔹श्रमिकों के अधिकारों की सुरक्षा

🔹रोजगार और कार्यस्थल की बेहतरी

🔹सरकारी योजनाओं का श्रमिक हित में क्रियान्वयन

🔹मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ सशक्त आवाज

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker