BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

अस्पताल पर गंभीर आरोप: इलाज के नाम पर 5.50 लाख वसूले, मरीज की मौत—डॉक्टर और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरेली । सनराइज़ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल पर एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां इलाज के नाम पर लापरवाही और भारी वसूली का आरोप लगाते हुए ग्राम झिझरी निवासी लक्ष्मी देवी ने अपने पति उर्वेश (31) की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार बताया है। शिकायत पर थाना भमोरा पुलिस ने डॉक्टर रेहान अहमद और मैनेजर/सुपरवाइजर सोहेल खान के खिलाफ धारा 106(1) व 318(4) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लक्ष्मी देवी के अनुसार उनके पति उर्वेश की तबीयत अचानक बिगड़ने पर 25 सितंबर 2025 की सुबह उन्हें सनराइज अस्पताल, पीलीभीत बाईपास रोड पर भर्ती कराया गया था। अस्पताल में डॉक्टर रेहान और मैनेजर सोहेल ने इलाज का भरोसा देते हुए उर्वेश का आयुष्मान कार्ड अपने पास रख लिया और कहा कि इलाज पूरी तरह नि:शुल्क होगा।

लेकिन कुछ ही घंटों बाद अस्पताल प्रबंधन ने नकद धनराशि की मांग शुरू कर दी। जब परिवार ने पैसे देने से मना किया, तो आरोप है कि डॉक्टर और मैनेजर ने दबाव बनाते हुए कहा कि यदि तुरंत पैसा जमा नहीं किया गया तो मरीज की जान नहीं बच सकेगी। इलाज की गारंटी और पूरा पैसा वापस करने के आश्वासन पर मजबूरी में लक्ष्मी देवी ने कर्ज लेकर करीब 5 लाख 50 हजार रुपये अस्पताल को दे दिए।

लक्ष्मी देवी का कहना है कि भारी रकम लेने के बावजूद 2 अक्टूबर 2025 की शाम 6:15 बजे उर्वेश की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर सही इलाज नहीं कर सके और उनकी मौत हो गई। मृत्यु की सूचना मिलते ही जब लक्ष्मी देवी ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही, तो अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें शांत कराते हुए पैसे लौटाने और सरकारी मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर रोक दिया। इसी दौरान कई खाली कागज़ों पर अंगूठे लगवा लिए गए।

परिवार के विरोध को शांत करने के बाद अस्पताल ने 13 अक्टूबर 2025 को नगर निगम से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर लक्ष्मी देवी को दे दिया, लेकिन आज तक न तो पैसे लौटाए गए और न कोई सरकारी सहायता दिलवाई गई। लक्ष्मी देवी का कहना है कि वह बेहद गरीब हैं, तीन नाबालिग बच्चों की जिम्मेदारी है और परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा।

लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने से दुखी लक्ष्मी देवी ने 5 दिसंबर 2025 से सेठ दामोदर स्वरूप पार्क, कमिश्नरी के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker