BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

बरेली में झूठी FIR का सनसनीखेज खुलासा: महिला ने रची अपने ही शरीर में गोली प्लांट करने की साजिश

थाना कोतवाली पुलिस ने किया पर्दाफाश, डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय भी शामिल

बरेली, 10 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने साजिश के तहत अपने ही शरीर में गोली प्लांट करवाकर झूठी FIR दर्ज कराई। थाना कोतवाली पुलिस ने इस घटना का सफल अनावरण करते हुए महिला की साजिश का पर्दाफाश किया। इस मामले में महिला के साथ-साथ जिला अस्पताल के एक डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय की संलिप्तता भी सामने आई है। पुलिस ने महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और इसके परिवार के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

कैसे शुरू हुई घटना?

दिनांक 29 मार्च 2025 को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि वीर सावरकर नगर रोड, थाना इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली सोनू उर्फ शमोली कौशिक, पत्नी अनिल कौशिक को गोली लगी है। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 139/2025 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 140(1), 70(1), 309(4), और 109 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत हुआ। इसके बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की।

पुलिस की गहन जांच और सच्चाई का खुलासा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस घटना को गंभीरता से लिया गया। पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, घटनास्थल की तस्वीरें, और मेडिकल रिपोर्ट की बारीकी से जांच की। जांच में महिला की चोट को संदिग्ध पाया गया और मेडिकल रिपोर्ट में फायर इंजरी की पुष्टि नहीं हुई। महिला ने अपने बयान में गोली लगने की बात से इनकार कर दिया, जिसे न्यायालय के समक्ष भी दर्ज किया गया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि यह घटना पूरी तरह फर्जी थी।

पहले भी दर्ज कराई थी फर्जी FIR

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि सोनू उर्फ शमोली ने वर्ष 2022 में भी एक फर्जी मुकदमा (मु.अ.सं. 537/2022, धारा 328/376 डी भा.द.वि.) दर्ज कराया था। उस समय भी पुलिस ने जांच में पाया था कि यह घटना झूठी थी। इसके खिलाफ धारा 182/211 भा.द.वि. के तहत कार्रवाई के लिए रिपोर्ट न्यायालय में भेजी गई थी, जो वर्तमान में विचाराधीन है। अगली सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल 2025 निर्धारित है। पुलिस का मानना है कि महिला को इस पुराने मामले में सजा का डर था, जिसके बचाव के लिए उसने यह नई साजिश रची।

साजिश का मास्टरमाइंड और गोली प्लांट करने की योजना

जांच में खुलासा हुआ कि सोनू ने जिला अस्पताल के वार्ड ब्वॉय रोहताश के साथ मिलकर यह साजिश रची। रोहताश ने एक 32 बोर की बुलेट और दो खोखे कारतूस उपलब्ध कराए और गोली प्लांट करने का तरीका बताया। महिला ने कई चिकित्सकों से संपर्क किया, लेकिन जब सभी ने मना कर दिया, तो डॉ. शराफत खां ने 2500 रुपये लेकर उसके शरीर को सुन्न कर गोली प्लांट कर दी। इसके बाद महिला ने 29 मार्च को पांच अज्ञात व्यक्तियों पर गैंगरेप और गोली मारने का आरोप लगाकर FIR दर्ज कराई।

बरामदगी और पुलिस टीम की सक्रियता

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 32 बोर की एक बुलेट, एक खोखा कारतूस, महिला के कपड़े, और घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल बरामद की। इस मामले में थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमित पाण्डेय, SOG प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा, और वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेशचंद्र की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने महिला के परिवार के अन्य सदस्यों पर भी इस साजिश में शामिल होने का शक जताया है और उनकी तलाश जारी है। इस घटना ने पुलिस और न्यायिक व्यवस्था के दुरुपयोग की गंभीर समस्या को उजागर किया है। बरेली पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह की फर्जी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!