BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी ने कराया खिचड़ी भोज का आयोजन

▪️रिपोर्ट - डॉ.मुदित प्रताप सिंह

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी । कस्बे की मेन बाजार में मनोहर मेडिकल स्टोर के सामने कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी सतीश अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल ने हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति पर विधि विधान से पूजा-अर्चना कर बड़ी धूमधाम से खिचड़ी भोज का आयोजन कराया।

IMG 20230118 WA0002

खबर मे क्या क्या

खिचड़ी भोज में कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव अनमोल अग्रवाल, सूचित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी डॉ मुदित प्रताप सिंह, सुनील रस्तोगी, ताहिर रजा नूरी, नदीम अंसारी, सुबोध पोरवाल, जतिन सिंगल एवं अन्य व्यापारी और कस्बे वIMG 20230118 WA0003 आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से कस्बे में खरीदारी करने आए ग्रामीणों ने खिचड़ी का आनंद लिया। खिचड़ी भोज कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, प्रियंक अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, सत्य प्रकाश माली, नवीन अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, का विशेष सहयोग रहा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!