ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

धर्म परिवर्तन कर हिन्दू लड़के से शादी करने के बाद मांगी एसएसपी से सुरक्षा

लड़की के पिता ने कहा तुम्हारे लिए कब्र खुदबा दी है।

बरेली। एक मुस्लिम लड़की ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़के से शादी करने के बाद परिवार वालों द्वारा मिल रही अनेक धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। लड़की के पिता ने कहा तुम्हारे लिए कब्र खुदबा दी है । कुछ भी अनहोनी की आशंका व्यक्त की है । सुमन देवी ने एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है ।

Capture2022 12 0123.47.26 copy 378x200
धर्म परिवर्तन करने वाली लड़की सुमन देवी उर्फ शहनाज

सुमन देवी उर्फ शहनाज पत्नी अजय बाबू पुत्री बादशाह एवं नाजमा निवासी सागलपुर थाना भोजीपुरा की है और उसने अपने ही गांव के प्रेमी अजय बाबू से धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह किया लेकिन विवाह उपरांत उसके परिजनों द्वारा उसको लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और कुछ भी अनहोनी हो सकती है। सुमन देवी उर्फ शहनाज को अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि उसके परिवार वाले उसके इस कारनामे से खुश नहीं है । और कोई षड्यंत्र रच रहे हैं उसके परिवार वालों की जान पहचान अपराधी नेताओं से है। इसका नाजायज फायदा उठाकर उसके और उसके पति के साथ कोई भी अनहोनी घटना करवा सकते हैं। आज उसने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की है ।

खबर मे क्या क्या

Capture2022 12 0123.47.51 copy 473x258
मामले की जानकारी देते एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया

थाना भोजीपुरा क्षेत्र की रहने वाली लड़की ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की है उसने अपने परिवार वालों से जान का खतरा बताया है उसने सुरक्षा की मांग की है भोजीपुरा थाना को आदेश दिए हैं दोनों पति-पत्नी को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
अखिलेश कुमार चौरसिया,एसएसपी

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!