इस्लाम और पैग़म्बरे-ए-इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर कार्यवाही की मांग
🔹इस्लाम और पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से देशभर के उलेमा व मुस्लिमों में आक्रोश सख्त कार्यवाही की मांग
बरेली – प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक हिंदू धर्मगुरु ने कथित रूप से इस्लाम और पैगंबर ए इस्लाम के खिलाफ अभद्र बातें कहीं, जिसपर हिंदुस्तान के मुसलमानों में गुस्सा फूट पड़ा है।
जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां के नेतृत्व में एक प्रितिनिधि मण्डल ए. डी. जी.से मिला। इस पर ए.डी.जी. ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने के लिए आदेश दिया।
उलेमा-ए-किराम ने सख़्त नाराज़गी जताते हुए कहा कि इस्लाम और पैगंबर-ए -इस्लाम का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, धर्मगुरुओं के वेश में छिपे ये आतंकी मुल्क भर में बड़े पैमाने पर दंगे भड़काने की साजिश कर रहे हैं।
जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने कहा कि कोई व्यक्ति धर्म का चोला ओढ़ कर किसी दूसरे धर्म के खिलाफ जहर उगलने वाला आतंकी ही हो सकता है जो नफ़रत और दंगा भड़काने का काम कर रहा है ऐसे इंसान की समाज में कोई जगह नहीं है और उसकी जगह भारतीय सविंधान के अनुसार सिर्फ जेल है।
सरकार को इस व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी करना चाहिए और इससे कड़ी पूछताछ कर गहरी साजिश का पर्दाफाश करना चाहिए अगर किसी कारणवश आरोपी पर कार्यवाही नहीं होती है तो जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा देशभर के उलेमा किराम की निगरानी व मसबरे के साथ धरना प्रदर्शन करेगी।
जबतक के आरोपी नरसिंहानंद पर मुक़दमा पंजीकृत करके कठोर कार्यवाही नही हो जाती,ताकि इस तरह की आतंकवादी हरकते भविष्य में कोई दूसरा न कर सके क्यूंकि हम मुस्लमान इस्लाम और पैग़म्बर-ए-इस्लाम की अज़मत पर अपनी जान व माल, इज़्ज़त व आबरू सब क़ुर्बान कर सकते हैं,लकिन उनका अपमान कतई बर्दाश्त नहीं सकते।
इस मौके पर सय्यद अज़ीमुद्दीन, हाफिज इकराम, मौलाना शम्स, मौलाना मंसूब आलम, मौलाना शहादत, मौलाना हाजी शौकत अली, मौलाना अनीस रहबर, मौलाना हाजी शहादत, हाफिज हामिद, मौलाना हाशिम, हाफिज सलमान, मौलाना रशीद रज़ा मरकज़ी, मौलाना नईम आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।