CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

वन वीक वन थीम के तहत मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह

बरेली – “वन वीक वन थीम”को लेकर मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसको लेकर आज क्यारा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा गांव में प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभात फेरी में गांव के रहने वाले लोगों को और छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को बताया गया कि सड़क पर चलते समय किन-किन सावधानियों को ध्यान रखना चाहिए।जिसमें हेलमेट सीट बेल्ट फुटपाथ आदि के बारे में ग्रामीणों को समझाया गया इस कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार के नेतृत्व में पूर्ण किया गया।

IMG 20220518 WA0008

खबर मे क्या क्या

इसमें अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक रमेश सागर, दीपा गुप्ता , रुखसाना बेगम , रेनू गंगवार , मीनू रस्तोगी , कृष्णा ,स्वाति, सुधांशु कुमार, आकांक्षा रावत , बेबी तबस्सुम , दिव्यांग बच्चों के शिक्षक उदय राज सिंह यादव ,अनिल कुमार शर्मा ,मोहन सिंह ,रुचि दिवाकर ,गौरव गंगवार का विशेष योगदान रहा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!