बहजुइया जागीर में हुई संकुल बैठक ,एसआरजी ने किया प्रतिभाग
बरेली – आज सीबीगंज क्षेत्र के क्यारा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बहजुइया जागीर में संकुल बैठक का आयोजन हुआ । जिसमें एसआरजी अनिल चौबे,धर्मवीर सिंह एआरपी अमिता नारंग,निधि वर्मा ने बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां दी । एसआरजी और एआरपी ने बहजुइया जागीर की प्रधानाध्यापिका शशि बाला जोहरी की पर्याप्त शिक्षण अधिगम सामग्री एवं व्यवस्था पर हर्ष व्यक्त किया ।
इस बैठक में जोगीठेर न्याय पंचायत के 7 विद्यालयों ने अपने अध्यापकों को बेसिक शिक्षा परिषद में चल रहे शिक्षण कार्य को और कैसे अच्छा बनाया जा सके उसके लिए अपने अध्यापकों को शिक्षण अधिगम सामग्री के साथ चल रहे कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया गया था । जिसमें प्रत्येक विद्यालय में अपने अपने विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था को कैसे दुरुस्त और अच्छा बनाया जा सके। जिससे अधिक से अधिक छात्र छात्रा आनंद पूर्वक शिक्षा ग्रहण करें उसके लिए अपना प्रदर्शन शिक्षण अधिगम सामग्री और मॉडल के माध्यम से किया गया ।
यह मॉडल और शिक्षण अधिगम सामग्री अध्यापकों द्वारा स्वयं तैयार की गई है जिससे बच्चों में और रुचि उत्पन्न हो और वह अधिक से अधिक विद्यालय की ओर आकर्षित हों इसमें बाल वाटिका कार्यक्रम के साथ निपुण भारत पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । कई अध्यापकों ने वर्णमाला अक्षर ज्ञान संख्यात्मक ज्ञान स्थानीय मान आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की ।
इस बैठक का ये होता है उद्देश्य
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह रहता है कि अध्यापक आपस में बनाई हुई सामग्री को एक दूसरे को दिखा कर एक दूसरे से शिक्षा भी ले सकें । जिससे विद्यालय एक श्रेष्ठ विद्यालय बन सके । राज्य स्तरीय प्रेरणा सारथी दिनेश कुमार ने बैठक को और अच्छा उपयोगी कैसे बनाया जा सके इसके लिए सुझाव दिए ।
इन्होंने किया आभार व्यक्त
इस बैठक में लाल बहादुर गंगवार , तलत परवीन , कल्पना शर्मा , मुकेश कुमार , संकुल शिक्षक मोहन सिंह , निशा रानी, सीमा , नेहा शर्मा ,रितु उपाध्याय, प्रवीण गंगवार धर्मेंद्र कुमार ,अंजलि त्यागी ,गार्गी उपाध्याय,मीनू रस्तोगी, तबस्सुम फात्मा, रीति यादव वेद कुमारी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अन्त में बहजुइया जागीर की प्रधानाध्यापिका शशि बाला जौहरी ने सभी उपस्थित अध्यापकों एसआरजी तथा एआरपी का आभार व्यक्त किया।