विकास के मुद्दों पर समाजवादी पार्टी लड़ रही है चुनाव-शहजिल इस्लाम
बरेली- 120 विधानसभा भोजीपुरा क्षेत्र के कई गांव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शहजिल इस्लाम ने जनसंपर्क किया और समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की। वही दिन-ब-दिन समाजवादी का काफिला बढ़ता चला जा रहा है। समाजवादी पार्टी और प्रत्याशी शहजिल इस्लाम के समर्थन में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।
आज शहजिल इस्लाम ने मवई, मुड़िया चेतराम, मिलक इमामगंज, नौगवां, घाटमपुर ,वीरपुर मकरुका, रहपुरा करीम बख्श ,रमियापुर,नउआ नगला गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की।वहीं भारी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी के समर्थन में दिखाई दिए। चुनावी मुद्दों पर बात करते हुए शहजिल इस्लाम ने कहा कि हमारा मुद्दा केवल विकास रहेगा। पिछले 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कोई भी विकास नहीं किया। सड़क टूटी पड़ी है,बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई भी आसमान को छू रही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में ही विकास कार्य हुए थे जब वह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने पूरे प्रदेश में विकास की गंगा भाई थी।
उन्होंने कहा कि जब वह भोजीपुरा के विधायक थे तो उन्होंने जिस गांव में बैठे हुए हैं उस में सीसी रोड डलवाया था,शहजिल इस्लाम भोजीपुरा क्षेत्र के मिलक इमामगंज में बैठकर इन बातों को बता रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि रोड की हालत जर्जर है यहां पर किसान हैं वह अपनी गन्ने को लेकर सेंटर तक जाते हैं ।टूटी-फूटी रोड की वजह से उनका निकलना दुश्वार हो गया है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद सबसे पहले वह टूटी हुई रोड को सही कराने का काम करेंगे साथ ही पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को करवाया जाएगा।