मल्लाह ने बचाई नवजात की जिंदगी,सीएम ने की प्रशंसा
गाजीपुर – यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवजात की जान बचाने बाले माल्लाह की खूब प्रशंसा की और डीएम से कहा कि माल्लाह की हर संभव मदद की जाए और बच्ची की देखभाल कराई जाए।
एक दिन पूर्व गाजीपुर के ददरी घाट पर गंगा नदी में एक नवजात बच्ची मिली थी।बच्ची को एक लकड़ी के बक्से में बंद करके गंगा में बहा दिया गया था।बक्से में देवी देवताओं की फोटो और चुनरी भी मिली थी।
सबसे पहले इस बक्से पर एक मल्लाह गुल्लू चौधरी की नजर पड़ी थी और जब उसने बक्से को खोला तो उसे बच्ची दिखी।बच्ची लाल चुनरी में लिपटी हुई थी।गुल्लू बच्ची को लेकर घर आया और उसने मां गंगा का प्रसाद समझकर बच्ची को अपना लिया।
जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो बच्ची को महिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां बच्ची डाक्टरों की देख-रेख में है और पूरी तरह से स्वस्थ है।
आज मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया और जिलाधिकारी को बच्ची के देख-रेख का निर्देश दिया साथ ही मल्लाह की भी तारीफ की जिसने बच्ची को जीवनदान दिया और उस मल्लाह को आवश्यकतानुसार सारी सरकारी सुविधाओं को देने का निर्देश दिया।
डीएम एम पी सिंह ने बताया की बच्ची के पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार उठायेगी और मल्लाह गुल्लू चौधरी की भी तारीफ की।डीएम बच्ची को देखने महिला अस्पताल भी गये साथ ही उन्होंने मल्लाह गुल्लू से भी मुलाकात कर पूरी जानकारी ली और उनको हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया।