BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

कहा कि मैंने नहीं देखा चमत्कार, फिर क्या था कर दी बेरहमी से पिटाई

बरेली । एक सबसे बड़ी शक्ति होती है ईश्वर की शक्ति , जिसके बगैर एक पत्ता नहीं हिल सकता। वहीं किसी इंसान का यह दावा करना कि वह चमत्कार करता है ,सरासर गलत व झूठ के शिवा कुछ नहीं हो सकता है। यदि चमत्कार होता है तो वह केवल ईश्वर ही ऐसा कर सकता है ऐसा करना इंसान के बस की कोई बात नहीं। अगर कोई भी व्यक्ति यह दावा करता है कि उसने किसी व्यक्ति को जीवित कर दिया या किसी का भी बिगड़ा काम बना दिया तो वह सरासर गलत होगा क्योंकि कुछ भी करने की शक्ति केवल ईश्वर की होती है ना कि इंसान की।

IMG 20230118 WA0000
एसएसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंचे पीड़ित पंकज

तहसील आंवला के गांव मनौना गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति पंकज ने बरेली के एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पंकज का कहना है कि उसकी खाटू श्याम मंदिर के पास प्रसाद की दुकान है वहां पर किसी पत्रकार ने बीती 22 दिसंबर 2022 को शाम 5:30 बजे उससे आकर पूछा कि यहां कोई चमत्कार हुआ है,जिस पर पंकज ने कहा कि मैंने अपनी आंखों से कोई चमत्कार होते नहीं देखा। आप किसी और से पूछ लो। इतना कहना ही उसके लिए मुसीबत का सबब बन गया। उसकी प्रसाद की दुकान पर आधे घंटे बाद मिट्ठू पुत्र आयेंद्र,सुमित चौहान पुत्र अजय ,गब्बर व 40-45 अन्य लोग इकट्ठे हो गए। उसने बताया कि इसके बाद उसे लाठी-डंडों थप्पड़ से बेरहमी से पीटा गया । उसका कसूर यह था कि उसने सच को सच कह दिया।

खबर मे क्या क्या

पंकज का कहना है कि वह लोग यह कह रहे थे कि तेरी यह कहने की हिम्मत कैसे हुई कि यहां पर चमत्कार नहीं हुआ। यहां पर पुलिस की भी नहीं चलती है कई लोगों को हम सस्पेंड करा चुके हैं।
पंकज का कहना है कि उसको हल्का इंचार्ज बुलाते हैं और चालान करने की धमकी देते हैं। पंकज का कहना है कि जो लोग उसे पीटने आए थे ,उनके हाथ में फोन था और फोन पर महंत से बात करने की बात कर रहे थे। उसका कहना है कि जब उसने बात करने से इनकार किया तो फिर फोन का लाउडस्पीकर ऑन कर दिया गया।जिस पर दूसरी ओर से महंत की आवाज आ रही थी और वह कह रहे थे कि इस को उठाकर ले आओ और फिर इसे जान से मार कर कहीं फेंक देंगे ।

पंकज ने अंदेशा जताया है कि उसके साथ कभी भी कोई हादसा हो सकता है विपक्षी कभी भी उसकी या उसके परिवार के लोगों की हत्या करा सकते हैं यह कहना पीड़ित पंकज का है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और पंकज न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!