Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

सहीर खान बने अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय संगठन सचिव

बरेली – बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के पीर बहोड़ा के रहने वाले सहीर खान को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट का राष्ट्रीय संगठन सचिव बनाया गया है।

संगठन के चुने गए राष्ट्रीय संगठन सचिव शहीद खान का कहना है कि उनका संगठन भ्रष्टाचार , भुखमरी , बेरोजगारी , अन्याय , महिला उत्पीड़न , पुरुष उत्पीड़न , सांप्रदायिकता , दहेज प्रथा , घूसखोरी , नशाखोरी , गैर कानूनी कार्य , भू खनन , भूमि पर अवैध कब्जे , बाल श्रम , बाल विवाह , कैदियों पर उत्पीड़न , एफआईआर दर्ज नहीं करना , यौन शोषण , पशु पक्षियों पर अत्याचार , प्रदूषण , हरे भरे पौधों पेड़ों का कटान जैसे मामलों को रोकने में शासन प्रशासन की मदद करना एवं समाज कल्याण के कार्य करना एवं समाज को जागरूक करने के कार्यों को करता है।
उनका कहना है कि वह इस संगठन के कार्य उद्देश्यों का दिल से पालन करेंगे।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!