संभल सड़क हादसा: 7 की मौत लगभग 10 लोग घायल
संभल : मुरादाबाद -आगरा हाईवे पर देर रात लगभग 1:30 बजे सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई,और 10 लोग घायल हो गए।सभी मृतक और घायल संभल जिले के हैं,और बारात की बस से बापस लौटकर आ रहे थे।इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने और पीड़ितों की मदद करने के निर्देश दिए हैं।
बारातियों से भरी बस संभल जिले के बहजोई से छपरा गांव वापस लौट रही थी,तभी आगरा हाईवे पर मंझावली के पास बस का टायर पंचर हो गया।ड्राइवर और कंडक्टर बस का टायर बदलने के लिए नीचे उतरे हुए थे तभी पीछे से आ रही एक निजी बस बारातियों से भरी पंचर बस में जा घुसी। जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी । राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया ।इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए हैं।
इस हादसे के मृतक
वीरपाल उम्र 60 वर्ष पुत्र ओमकार, गांव छपरा संभल,राकेश उम्र 55 वर्ष पुत्र रूम सिंह, गांव छपरा संभल,भूरे उम्र 40 वर्ष पुत्र राजपाल यादव, कौआखेड़ा संभल,हप्पू उर्फ राघवेंद्र उम्र 35 वर्ष पुत्र राम सिंह, छपरा संभल ,छोटे सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र राजपाल, गांव छपरा संभल,अभय उम्र 18 वर्ष पुत्र रामबाबू, गांव छपरा संभल,विनीत उम्र 32 वर्ष पुत्र नेत्रपाल सिंह, गांव छपरा संभल।
इसके अलावा अभिषेक, विजेंद्र, अरविंद, गोविंद, सनी, समेत करीब 10 लोग घायल हुए हैं।
इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल बेहतर इलाज मुहैया कराने और पीड़ितों की मदद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।